Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

बाइडन अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देंगे : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक डिजिटल सम्मेलन में पेरिस जलवायु समझौते का विरोध करते हुए वैश्विक नेताओं से कहा, इस समझौते को धरती को बचाने के लिए नहीं बल्कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिये तैयार किया गया है। ट्रंप ने बाइडन का नाम लिए बिना कहा, इस समझौते में वापसी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक है।
बता दें, प्रेजिडेंट इलेक्ट बाइडन ने जीत के बाद पहला ऐलान पेरिस समझौते में वापसी का किया था।
सऊदी अरब द्वारा आयोजित जी-20 सम्मेलन में व्हाइट हाउस से भेजे गए वीडियो बयान में ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिकी कामगारों की रक्षा के लिये मैंने अमेरिका को अन्यायपूर्ण और पक्षपाती पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकाल लिया था। यह अमेरिका के लिये बेहद नुकसानदायक था’। धरती को बचाने के विषय पर दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के बीच चर्चा के दौरान ट्रंप ने ये टिप्पणियां की। उन्होंने कहा, इस समझौते का मकसद पर्यावरण को बचाना नहीं बल्कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना है। वहीं ट्रंप से उलट अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन कह चुके हैं कि वह इस समझौते में अमेरिका को दोबारा शामिल करेंगे, जिसे आकार देने में पांच साल पहले उन्होंने मदद की थी।

Related posts

યુ.એસ. ડિફેન્સ ડિપાર્ટમેન્ટ યુક્રેનને ૨૦૦ મિલિયનનું દાન આપશે

aapnugujarat

San Francisco became 1st US city to ban manufacturing and sales of e-cigarettes

aapnugujarat

શ્રીનગરમાં બીએસએફ કેમ્પ પર જેશ-એ-મોહંમદે હુમલો કરાવ્યો : મસુદ અઝહર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1