Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

इस्राइल को मान्यता देने के लिए अमेरिका बना रहा दबाव : पाक पीएम

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा दावा किया है कि इस्राइल को मान्यता देने के लिए अमेरिका उनके देश पर बहुत दबाव डाल रहा है। पीएम खान ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान दबाव बहुत अधिक बढ़ा है। वहीं यूएई और बहरीन जैसे अरब देश पहले ही इस्राइल को मान्यता दे चुके हैं।
जब इमरान खान से एक मीडिया ने पूछा कि क्या किसी मुस्लिम देश का भी पाकिस्तान पर दबाव है तो उन्होंने कहा, कुछ ऐसी चीजें है जिन्हें हम बता नहीं सकते। हमारे उनके साथ अच्छे संबंध हैं। इमरान ने साफ कहा, फिलीस्तीनी मुद्दे को खत्म हो जाने के बाद ही इस्राइल को मान्यता दी जाएगी। वहीं उन्होंने कहा, पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना ने इस्राइल को मान्यता देने मना कर दिया था।
यूएई और बहरीन के कदम के बाद पाकिस्तान पर इस्राइल को मान्यता देने को दबाव बहुत बढ़ गया। अरब देशों के समझौते के बाद तो दबाव काफी अधिक है। लेकिन पाकिस्तान के पीएम ने साफ कहा, इस्राइल को मान्यता देने के बारे में उनका कोई दूसरा विचार नहीं है।

Related posts

પાકિસ્તાનનાં બહાવલપુરમાં ઓઈલ ટેન્કરમાં આગથી ૧૫૫ લોકો ભડથુ

aapnugujarat

મસુદ મામલો : ચીનના વલણથી અમેરિકા સહિતના દેશ ભારે ખફા

aapnugujarat

फिलीपींस में चक्रवाती तूफान ‘गोनी’ ने दी दस्तक,10 लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1