Aapnu Gujarat
Uncategorized

अमित जेठवा हत्या केस में रिट्रायल चलाने हाईकोर्ट ने दिया आदेश

आरटीआई एक्टीवीस्ट अमित जेठवा हत्या केस में भाजपा के पूर्व सांसद दिन बोघा सोलंकी और उनके सहयोगी पर गंभीर आरोप करती और ट्रायल कोर्ट मंे चल रहे मामले में अधिक्तम गवाह गवाही से मुकर गए जिसके बाद मामले में रिट्रायल की अमित जेठवा के पिता भीखाभाई जेठवा द्वारा की गई रिट याचिका गुजरात हाईकोर्ट ने मंजूर की हैं । हाईकोर्ट में अमित जेठवा मामले में फिर से ट्रायल चलाने का आदेश महत्वपूर्ण हैं । इस केस में ट्रायल फिलहाल जिसके सामने चल रही थी वह जज नहीं बल्कि अन्य जज समक्ष ट्रान्सफर करने भी हाईकोर्ट ने आदेश दिया हैं । हाईकोर्ट के इस फैसले पर भाजपा के पूर्व सांसद दिन बोधा सोलंकी को बड़ा झटका लगा हैं और परेशानी बढ़ गई हैं । हाईकोर्ट ने इस मामले में गवाहों को सुरक्षा देने आदेश किया था । रिट पिटिशन में किसी मामले में फिर से ट्रायल चलाने आदेश दिया हो ऐसा हाईकोर्ट का इतिहास में पहला मामला हैं । यह आदेश के खिलाफ आरोपी दिनु बोधा सोलंकी समेत के आरोपियों द्वारा स्टे लगाने की मांग हाईकोर्ट ने खारीज कर दी हैं । भीखाभाई जेठवा द्वारा रिट याचिका में आरोप लगाए गए कि अमित जेठवा हत्या मामले में ट्रायल नीचली कोर्ट में चल रही हैं । लेकिन ट्रायल के दौरान १९५ गवाहों में से १०५ गवाह अपनी गवाही से मुकर गए हैं । इस मामले को सामने देखने वाले ८ गवाह भी मुकर गए हैं । इस केस में आरोपी ऐसे भाजपा के पूर्व सांसद दिनू बोधा सोलंकी और उसके भतीजे शिवा सोलंकी द्वारा गवाहों को मिल रही धमकियों के कारण वह मुकर गए हैं । भीखाभाई ने आरोप लगाया कि दिन बोधा के सहयोगी द्वारा इस केस में रिट्रायल की अर्जी वापस लेने बड़ी रकम की ओफर हो रही हैं । तथा कई बार हत्या की धमकी दी जा रही हैं ।

Related posts

અમરેલી બેઠક છે પાટીદારોનો ગઢ : રણસંગ્રામ જીતવા લેવાયો મોદીનો સહારો

aapnugujarat

રેલવે સત્તાવાળા સામે રોષની લીધે સુરેન્દ્રનગર-જોરાવરનગરમાં લોકોએ સ્વયંભૂ બંધ પાળ્યો

aapnugujarat

પે ટીએમ અને કેવાયસીના નામે ફ્રોડ કરનારા બે શખ્સોની ધરપકડ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1