Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

चुनावी रैली में बोले राहुल : इस बार बिहार मोदी-नीतीश को देगा सही जवाब

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के नवादा में आज चुनावी रैली की। इस रैली में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए की। उन्होंने चीन के सीमा विवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। साथ ही, बेरोजगारी का भी जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा, जिस भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। वहां किसानों का कर्ज माफ किया गया है। मोदी, अडानी और अंबानी के लिए रास्ता साफ कर रहे हैं। ऐसा ही रहा तो देश दो-तीन उद्योगपतियों के हाथ में चला जाएगा। राहुल ने कहा, पीएम मोदी ने किसानों पर आक्रमण करने के लिए तीन कानून बनाए हैं। राहुल गांधी ने कहा, ”जब बिहार के युवा सैनिक शहीद हुए, उस दिन हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने क्या कहा और क्या किया? सवाल यह है? मैं लद्दाख गया हूं। लद्दाख में हिंदुस्तान की सीमा पर बिहार के युवा अपना खून-पसीना देकर जमीन की रक्षा करते हैं। चीन ने हमारे 20 जवानों को शहीद किया और हमारी जमीन पर कब्जा किया, लेकिन प्रधानमंत्री ने झूठ बोलकर हिंदुस्तान की सेना का अपमान किया”। राहुल ने आगे कहा, ”बिहारियों से झूठ मत बोलिए। बिहारियों को ये समझाइए कि कितना रोजगार दिया है। पिछले चुनाव में 2 करोड़ रोजगार बोला था। क्या मिला? आते हैं और कहते हैं कि किसानों के सामने सिर झुकाता हूं। सेना के सामने सिर झुकाता हूं। मजदूरों के सामने सिर झुकाता हूं। छोटे व्यापारियों के सामने सिर झुकाता हूं। फिर घर जाते हैं और अंबानी-अडाणी का काम करते हैं। सिर आपके सामने झुकाएंगे, लेकिन काम किसी और का करेंगे। राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान नोटबंदी का भी जिक्र किया। उन्होंने लोगों से पूछा कि नोटबंदी का आपको क्या फायदा हुआ? आप बैंक के सामने धूप बारिश में खड़े थे। बैंक में पैसा डाला। आपका पैसा कहां गया? हिंदुस्तान की सबसे अमीर लोगों की जेब के अंदर। क्या अडाणी जी बैंक के सामने खड़े थे? क्या अंबानी बैंक के सामने खड़े थे? हमारी सरकार थी तो 70 हजार करोड़ रुपये माफ किया। एमपी, छत्तीसगढ़ और पंजाब में किसानों का कर्जा माफ किया। राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों के पलायन का मसला भी उठाया। उन्होंने कहा, पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदद नहीं की। यही सच्चाई है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार बिहार सच्चाई को पहचान रहा है। इस बार बिहार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को जवाब देने जा रहा है।

Related posts

મુખ્ય પ્રધાન નીતીશ કુમાર જ હશે, તેમાં કોઇ શંકા નથી : સુશીલ મોદી

editor

PMNCH Delegation calls on the Prime Minister and present the logo for the 2018 Partners’ Forum

aapnugujarat

मणिपुर एक्स्ट्रा जुडिशल किलिंगः सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए गए

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1