Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

दविंदर सिंह मामले में बडगाम से NIA ने एक और शख्स को किया गिरफ्तार

आतंकियों के साथ गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर के निलंबित पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) दविंदर सिंह मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से तफाजुल हुसैन पारिमू को गिरफ्तार किया है। दविंदर पर आरोप है कि वह आतंकी संगठन हिजबुल का मददगार था। दविंदर को हिजबुल आतंकी नवीद बाबू के साथ इस वर्ष की शुरुआत में दो जनवरी को निजी वाहन से श्रीनगर से जम्मू आते समय गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के समय दविंदर कार चला रहा था। नवीद और दविंदर दोनों फिलहाल जेल में बंद हैं। एनआईए के प्रवक्ता के अनुसार, टीम ने बडगाम जिले से जिस तफाजुल को गिरफ्तार किया है उसने शोपियां जिले के मलेड़ा गांव के पूर्व सरपंच तारिक मीर को हथियार और गोला बारूद सप्लाई करने में अहम भूमिका निभाई। मीर ने इन हथियारों को शोपियां में हिज्ब के आतंकियों तक पहुंचाया था। एनआई ने जुलाई के पहले सप्ताह में दायर अभियोग पत्र में दविंदर और अन्य लोगों पर पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों और दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के सदस्यों की मदद से भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है। अभियोग पत्र में दविंदर के अलावा, नवीद बाबू, उसका भाई सैयद इरफान अहमद, ओजीडब्ल्यू इरफान शफी मीर, रफी अहमद राथर और व्यवसायी तनवीर अहम वानी शामिल हैं। पूर्व सरपंच और पारिमू के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किए जाने की संभावना है। पूर्व सरपंच और परिमू के खिलाफ मामले में पूरक आरोप पत्र दायर करने की संभावना है।

Related posts

પીએમ કિસાનના પૈસા મેળવવા ખેડૂતો માટે ઈ-કેવાયસી ફરજિયાત

aapnugujarat

अयोध्या केस में ३३वें दिन की सुनवाई खत्म

aapnugujarat

सिद्धू ने मांगी पाकिस्तान जाने की इजाजत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1