Aapnu Gujarat
ગુજરાત

लाल दरवाजा टर्मिनस बिल्डिंग की जगह नई ऑफिस बनेगी

अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रान्सपोर्ट सर्विस यानी कि एएमटीएस के लाल दरवाजा मुख्य बस टर्मिनस को नई ऑफिस बनायी जायेगी । पहले भद्र प्लाजा डेवलपमेन्ट प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के तहत लाल दरवाजा बस टर्मिनस की कायापलट होनेवाली थी । हालांकि भद्र प्लाजा डेवलपमेन्ट प्रोजेक्ट के पहले चरण की विफलता से निराश कॉर्पोरेशन ने दूसरे चरण को स्थगित रखकर एएमटीएस के सत्ताधीशों ने लाल दरवाजा टर्मिनल की कायापलट करने के लिए आगे आये होने से लाल दरवाजा बस टर्मिनस के पुराने बिल्डिंग को तोड़कर वर्तमान जगह पर नई ऑफिस बनाने की दिशा में कवायद शुरू की गई है । एएमटीएस के सत्ताधीशों ने स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत लाल दरवाजा बस टर्मिनस के वर्तमान पुराने बिल्डिंग को तोड़कर नई ऑफिस बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है । प्रशासन द्वारा इसके लिए प्लानिंग बनाना, ड्रोइंग्स और नीविदा सर्विस की जानकारियों को तैयार करना तथा टेकनीकल डिजाइन के लिए कन्सल्टन्सी सर्विस देने के लिए कन्सल्टिंग आर्किटेक्ट की नियुक्ति के लिए नीविदा जारी करते हए सबसे कम कीमत यानी कि प्रोजेक्ट कोस्ट की ०.५८ फीसदी फीस वाले आर्किटेक्ट के नीविदा को मंजूरी दी गई है । इसी दौरान एएमटीएस के चेयरमैन चंद्रप्रकाश दवे कहते है एक वर्ष में नई ऑफिस तैयार हो जायेगी । इसके अलावा संस्था की कुल ६४ बस और एएमटीएस के तहत दिए गए १०५ बस मिलाकर कुल १६९ बस में स्पीड लिमिट डिवाइस लगायी जायेगी । इसके लिए प्रति महीना १०,७२० रुपये कॉन्ट्राक्टर को चुकाया जाएगा । हालांकि ओएन्डएम की बस स्पीड लिमिट डिवाइस लगाने का खर्च संबंधित बस के निजी ओपरेट के बिल से वसूला जाएगा ।यह सभी बस में प्रति घंटे ५० कि.मी. की स्पीड की सीमा निश्चित की गई है, हालांकि एएमटीएस की रोड पर चलती कुल ७५० बस में से १५ फीसदी बस में अभी भी स्पीड लिमिट डिवाइस लगाया जाएगा कि नहीं यानी कि यह बस रोड पर नागरिकों के जानमाल के लिए कभी भी बाधारूप बनने की संभावना है ।

Related posts

૧૫ મેથી ગુજરાતમાં ‘આપ’ની પરિવર્તન યાત્રા

aapnugujarat

દિયોદરમાં ચીન વિરુદ્ધ ઉગ્ર વિરોધ પ્રદર્શન

editor

ધોરણ ૧૦માં પાવીજેતપુર એસ.એસ.સી. કેન્દ્રનું સારું પરિણામ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1