Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

नीतीश और मोदी सरकार को DNA प्रकरण, बाल नाखून कटाने की बात दिलाई याद : तेजस्वी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तकरार के बीच नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र की मोदी और बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने 2015 के चुनाव में डीएनए प्रकरण और बाल नाखून कटाने की बात भी दिलाई याद। प्रेस कांफ्रेस में तेजस्वी ने कहा कि जितने भी गैर बिहारी हैं, वो अभी बिहार बिहार बिहार कर रहे हैं। चुनाव का समय है तो बिहार की बात करेंगे लेकिन आज तक बिहार को विशेष राज्य दर्जा नहीं दिला पाए। उन्होंने कहा कि किसी से ये छिपा है को 2015 में बाल और नाखून क्यों कटवाया गया था? जिस व्यक्ति ने 2010 में थाली खींच लिया था, वही आज पोस्टर लगवा रहे हैं। यह सरकारी पैसे का दुरुपयोग है। यह भी बता देना चाहिए कि पोस्टर में डीएनए पर सवाल उठाया गया था। जांच रिपोर्ट का क्या हुआ। DNA ठीक है ना। इससे पहले तेजस्वी ने मंगलवार को एनडीए की मोदी सरकार पर ट्वीट के जरिए हमला करते हुए कहा कि सरकार ने अन्नदाताओं को अपने फण्डदाताओं की कठपुतली बना दिया है। जितनी हड़बड़ी में किसान बिल पास करवाया गया है। इससे जाहिर होता है कि इसमें कुछ गड़बड़ी है। इस सरकार को किसान की शान और किसान की जान की रत्ती भर भी परवाह नहीं है। तेजस्वी ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश प्रकरण पर भी मोदी सरकार को निशाने पर लिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पर किए ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा था कि वे (भाजपा) अब बिहार की बात करते रहेंगे और चुनाव खत्म होते ही वे बिहार को भूल जाएंगे। तेजस्वी ने कहा पीएम ने अभी तक यहां पर बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम नहीं भेजी है। जहां तक फार्म बिलों का सवाल है, हम इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में एक नई चीजें देखने को मिल रही है वो है बेनामी पोस्टर। एक तरह से बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बेनामी पोस्टर वार छिड़ चुका है। अभी हाल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की फैमिली के खिलाफ पटना की सड़कों पर बेनामी पोस्टर दिखाई दिया था। इसके बाद बुधवार को एक बार फिर पटना की सड़कों पर एक और बेनामी पोस्टर लगा हुआ है लेकिन इस बार ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ है। पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगी हैं। इस बेनामी पोस्टर पर प्रधानमंत्री को कोट करते हुए लिखा है कि ‘नीतीश कुमार के डीनए में ही गड़बड़ी है’ पोस्टर पर ये भी लिखा है ‘मारते रहे बस पलटी, नीतीश की हर बात कच्ची’

Related posts

આંધ્રપ્રદેશ, તેલંગણા, તમિલનાડુ ,પંજાબ અને દિલ્હીમાં ભાજપ એક પણ બેઠક નહીં જીતી શકે : મમતા બેનરજી

aapnugujarat

१७ हजार पेेडों की कटाई का मामला : केन्द्र सरकार के फैसले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई रोक

aapnugujarat

છત્તીસગઢ : બઘેલ સરકારના નવ મંત્રીઓએ શપથગ્રહણ કર્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1