Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट का भंडाफोड़

पाकिस्तान में अवैध अंग प्रत्यारोपण के लिए लोगों को चीन ले जाने वाले एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का खुलासा हुआ है। अधिकारियों ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। रैकेट देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों को पैसे का लालच देकर चीन ले जाने का काम करता, जहां उनके अंगों को बेच दिया जाता। संघीय जांच एजेंसी ने लाहौर के पासपोर्ट ऑफिस से रैकेट के सरगना अब्दुल लतीफ को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ा गया। गिरोह विशेष रूप से देश के पंजाब प्रांत में सक्रिय था। एफआई के डिप्टी डायरेक्टर सरदार मावरहां ने बताया कि जांच में पता चला कि  एजेंट गरीब पाकिस्तानी लोगों की किडनी, लिवर बेचने के लिए चार लाख रूपये का लालच देते थे और उसका चीन आने जाने का खर्चा भी उठाते थे। और जिसे अंग प्रत्यारोपण कराना होता था तो वो खुद अपना खर्चा उठाता है।

Related posts

ઈરાનનો ઈઝરાયેલ પર હુમલો

aapnugujarat

વડાપ્રધાન મોદીનાં આમંત્રણ પર ટ્રમ્પની દીકરી ઈવાન્કા ભારત આવશે

aapnugujarat

હાફિઝને પાકિસ્તાનથી સ્થળાંતર કરવાના પ્રસ્તાવને ચીને પાયાવિહોણો ગણાવ્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1