Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

केंद्र के जीएसटी निर्णय पर नाराज सीएम केसीआर ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में तैयार किए गए नए जीएसटी प्रस्तावों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के सभी फैसले राज्यों की सहमति के बिना सर्वसम्मति से लिए गए। सीएम ने मांग की कि इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाए। केसीआर ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण राज्य के राजस्व में तेजी से गिरावट आई। उन्होंने केंद्र सरकार से इस समय इस बात का संज्ञान लेने का अनुरोध किया। पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय प्रस्ताव फेडरल सरकार की नीति के खिलाफ हैं। सीएम ने जीएसटी बकाया राशि तुरंत जारी करने की मांग की। केसीआर ने कहा कि अप्रैल से राज्यों को जीएसटी मुआवजा नहीं मिला है। तेलंगाना सरकार को कोविड के कारण अप्रैल 2020 से राज्य के राजस्व का 83 प्रतिशत का घाटा हुआ। इसी समय, राज्य की आवश्यकताओं और भुगतानों का भी बोझ बढ़ गया। सीएम ने कहा कि मार्केट क्षेत्र की उधारी, तरीके और साधन, और ओवरड्राफ्ट उभरना मुश्किल हुआ। देश की अर्थव्यवस्था और मौद्रिक नीति केंद्र के हाथों में है और राज्य का विकास केंद्र पर निर्भर हैं।

Related posts

नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ सिब्बल लड़ेंगे केस

aapnugujarat

Deaths due to AES : SC issues notice to Bihar govt, Centre asks for report over childrens deaths

aapnugujarat

ઈમાનદાર ચોર..!?,ચોરેલા દાગીના પાછા આપી માફી માંગી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1