Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

साबरमती आश्रम से शुरु होगा चुनाव प्रचारः मीरा कुमार

विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने मंगलवार को प्रेस को संबोधित किया । मीरा कुमार ने कहा कि विपक्ष की पार्टियों ने सर्वसम्मति से मुझे राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया । विपक्षी दलों की एकता समान विचारधारा पर आधारित हैं । मीरा कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों, पारदर्शिता प्रेस की आजादी और गरीब का कल्याण हमारी विचारधारा के अंग हैं । इनमें मेरी गहरी आस्था हैं । उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मैं इस विचारधारा पर ही राष्ट्रपति चुनाव लडुंगी । मीरा कुमार ने कहा कि मैंने सभी निर्वाचक मंडल के सभी सदस्यों को पत्र लिख मेरा समर्थन करने की अपील की हैं, उनके सामने इतिहास रखने का अवसर हैं । मीरा कुमार ने कहा कि मैं अपना प्रचार साबरमती आश्रम से शुरु करुंगी । उन्होंने कहा कि बहुत जगह ये चर्चा है कि दो दलित आमने सामने हैं । हम अभी भी ये आकलन कर रहे हैं कि समाज किस तरह सोचता हैं । जब उच्च जाति के लोग उम्मीदवार थे तो उनकी जाति पर चर्चा नहीं होती थी । जाति को गठरी में बांधकर जमीन में गाड़ देना चाहिए ।

Related posts

सत्ता के भूखे और राजनीति के पलटूराम हैं नीतीशः लालू

aapnugujarat

કોવિડ – ૧૯ના દિલ્હીમાં ઓછા કેસ નોંધાયા

editor

૨૧મી ફેબ્રુઆરીએ અયોધ્યામાં શિલાન્યાસની શંકરાચાર્ય સ્વરૂપાનંદ સરસ્વતીની જાહેરાત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1