Aapnu Gujarat
મનોરંજન

सोनू सूद के मदद का सिलसिला जारी

अभिनेता सोनू सूद पिछले कई महीनों से लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। जहां उन्होंने हजारों प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद की है, वहीं अब सोनू सूद ने पंचकूला के मोरनी इलाके के एक गांव के बच्चों की उनकी पढ़ाई में भी मदद की है। सोनू सूद ने इन बच्चों को मोबाइल फोन भेंट किए हैं ताकि यह बच्चे अपने घर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें। सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पवन जैन ने बताया कि। यह बच्चे मोरनी इलाके के कोटी गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं और इनके पास मोबाइल फोन ना होने की वजह से यह ऑनलाइन क्लासेस नहीं लगा पा रहे थे। बहुत के बच्चों को 4 से 5 किलोमीटर हर रोज चलकर दूसरे बच्चों को घरों में जाना पड़ता था। ताकि उन बच्चों के मोबाइल फोन के सहारे यह बच्चे पढ़ाई कर सके। पवन जैन ने कहा कि जब सोनू सूद को इस बारे में जानकारी मिली तो सोनू सूद और चंडीगढ़ में उनके दोस्त करण लूथरा ने उनसे संपर्क किया और इन बच्चों को मोबाइल फोन मोरिया करवा दिए गए। जिसके लिए सब बच्चों के साथ साथ मैं भी सोनू सूद का शुक्रिया अदा करता हूं।
बता दें कि मोरनी इलाके का कोटी गांव हिमाचल की सीमा से सटा हुआ है। यहां पर मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत तो रहती है। लेकिन बच्चों के पास मोबाइल फोन ना होने की वजह से भी पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। सोनू सूद ने इस बात का पता चलने पर तुरंत उन बच्चों के लिए मोबाइल भिजवा दिए ताकि इनकी पढ़ाई में कोई बाधा ना आए।

Related posts

ચિત્રાંગદા બોલ્ડ બની

aapnugujarat

ચોર નિકલ કે ભાગા ફિલ્મમાં જહોન -તમન્ના ભાટિયા રહેશે

aapnugujarat

બિપાશા બાસુ પાસે હાલમાં કોઇ પણ મોટી ફિલ્મ નથી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1