Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

नेपाल, भूटान जाने के लिए वैध नहीं हैं आधारःगृह मंत्रालय

गृहमंत्रालय नेे कहा है कि नेपाल और भूटान की यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए आधार वैध पहचान दस्तावेज नहीं हैं । देश के नागरिक वैध राष्ट्रीय पासपोर्ट अथवा चुनाव आयोग द्वारा जारी चुनाव पहचान पत्र लेकर नेपाल और भूटान की यात्रा कर सकते हैं  । इन दो देशों में यात्रा के लिए वीजा अनिवार्य नहीं हैं । यात्रा को सरल बनाने के लिए के ६५ साल से अधिक और १५ साल से कम आयु वाले अपनी आयु और पहचान की पुष्टि के लिए अपनी फोटो वाले दस्तावेज दिखा सकते हैं । इनमें पैन कार्ड, ज्राइविंग लाइसेंस, केन्द्र सरकार स्वास्थ्य सेवा (सीजीएचएस) कार्ड और राशन कार्ड शामिल हैं । लेकिन आधार कार्ड शामिल नहीं हैं । मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार नेपाल और भूटान की यात्रा के लिए आधार कार्ड स्वीकार्य यात्रा दस्तावेज नहीं हैं । यह परामर्श इस लिहाज से महत्वपूर्ण हैं क्योंकि एलपीजी पर सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ लेने समेत अनेक कामों के लिए आधार अनिवार्य हैं । नेपाल के साथ भारत की खुली सीमा हैं । लेकिन वहां प्रवेश के वक्त वैध पहचान कार्ड दिखना जरुरी होता हैं । इस बीच, विमान से विदेश जानने वाले भारतीयों को अगले महीने से डिपार्चर कार्ड भरने की जरुरत नहीं होगी, लेकिन रेलगाड़ी बंदरगाह और सड़क मार्ग से विदेश जाने वालों को एंबारकेशन कार्ड भरना होगा । गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान कहा गया कि भारतीयों को सभी आंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर डिपार्चर कार्ड भरने की प्रक्रिया को एक जुलाई २०१७  से बंद करने का निर्णय लिया गया है । विदेश जाने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया हैं ।

Related posts

शिवाजी की बायॉपिक के लिए परफेक्ट हैं रितेश देशमुख : अजय

aapnugujarat

વંદે ભારત એક્સપ્રેસ ૧૫ ફેબ્રુઆરીથી શરૂ થશે

aapnugujarat

રશિયામાં મોદી અને પુટીન વચ્ચે વિવિધ મુદ્દા પર ચર્ચા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1