Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

जल्द एक वॉलिट से दूसरे में होगा आसानी से ट्रांजैक्शन

जल्द ही आपके लिए शोपिंग करनी और आसान हो जाएगी । आप एक मोबाइल वॉलिट से दूसरी कंपनी के मोबाइल वॉलिट से पैसे निकाल पाते हैं । इसके लिए सरकार प्रीपेड इंस्ट्रूमेन्ट्‌स यानी पीपीआई के मौजूदा नियमों में ढील देने की तैयारी में हैं । जल्द ही एसी व्यवस्था आने वाली हैं जिसमें आप एक कंपनी के मोबाइल वोलिट से दूसरी कंपनी के मोबाइल वॉलिट में आसानी से पेमेन्ट का आदन प्रदान कर सकेंगे । सरकार डिजिटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाने वाली हैं । शोपिंग करनी हो या फिर किसी जानने वाले को पैसा ट्रांसफर करना हो तो अब ये पूछने की जरुरत नहीं होगी कि आपके पास पेटीएम है क्या । सूत्रोें के मुताबिक सरकार जल्द ही इशके लिए गाइसलाइंस लाने वाली हैं । सूत्रों ने बताया कि २१ जून को कैबिनेट सचिव की अगुवाई में एक बैठक हुई थी जिसमें बैकिंग डिपार्टमेन्ट इंफर्मेशन एंंड टेक्नोलोजी डिपार्टमेन्ट समेत दूसरे संबंधित विभाग के अधिकारी शामिल हुए थे । इस बैठक में पीपीआई के लिए नई गाइडलाइंस लाने पर काफी हद तक सहमति बन गई हैं । देश के ५० से ज्यादा प्रीपेड इंस्ट्रूमेन्ट्‌स हैं , जिसे हम बोलचाल की भाषा में मोबाइल वोलिट कहते हैं । अगर नई व्यवस्था लागू होती है तो मोबाइल वोलिट सुविधा मुहैया कराने वाली हर वॉलिट कंपनी को एक तय मापदंड की तकनीक अपनानी होगी । हालांकि अभी कई कंपनियां तकनीक के लिहाज से काफी पिछड़ी हुई हैं । वित्त मंत्रालय में बैकिंग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में बैकों से बात कर ली गई हैं । आईटी मंत्रालय भी इसके लिए राजी हैं । इससे देश मंे डिजिटल पेमेन्ट को बढ़ावा मिलेगा । उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट है कि डिजिटल ट्रांजेक्शन को एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाया जाए ।

Related posts

ઇન્ટરનેટ સ્પીડમાં ભારત પાક., શ્રીલંકાથી પાછળ

aapnugujarat

Maruti Suzuki registers sharp 25% decline in passenger vehicle in May

aapnugujarat

ભારતમાં ક્રિપ્ટો કરન્સીમાં રોકાણ વધીને ૪૦ અબજ ડોલરે પહોંચ્યું

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1