Aapnu Gujarat
Uncategorized

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी २९ जून को राजकोट में  रोड शो करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड-शो के सामने कांग्रेस की ओर से आगामी २९ जून को शहर में रथ शो आयोजित किया जाएगा । मोदी २९ जून को आजी डेम में नर्मदा नीर अवतरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के आगमन के १० दिन पहले से ही भाजपा की ओर से पार्टी की प्रसिद्धि के लिए सरकारी प्रशासन का दुरुपयोग किया जा रहा है । प्रजा के करोड़ों रुपए को धुएं में उड़ाया जा रहा है । कांग्रेस  नेताओं के अनुसार रथ शो आयोजित कर लोगों को बताया जाएगा कि नर्मदा योजना की हकीकत कांग्रेस के कार्यकाल में साकार हुई थी । भाजपा की ओर से नर्मदा के नाम पर स्वप्न सिद्धि हासिल कर प्रजा को गुमराह कर रही है । इस बारे में प्रचार कर जनजागृति लाई जाएगी । उन्होंने कहा कि राजकोट में पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए आजी,न्यारी, भादर डेम का विचार भी कांग्रेस का ही था और इन डेम का निर्माण कांग्रेस ने करवाया था । इन नेताओं ने कहा कि भाजपा के २२ वर्ष के शासन में पीने के पानी की पाइपलाइन बिछाई गई लेकिन पीने का पानी बिक्री के जरिए मिलेगा । उपचुनाव के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री व वर्तमान प्रधानमंत्री राजकोट को पानी-पानी करने का वचन देकर वर्ष २००२ का चुनाव राजकोट से जीते लेकिन १४ वर्ष के वनवास से ज्यादा समय के बाद राजकोट की प्रजा को पानी पहुंचा और वह भी खरीदकर पहुंचा । उन्होंने कहा कि यह पानी राजकोट पहुंचाने का खर्च भी राजकोट की जनता को ही भुगतना पड़ेगा । प्रजा के काम ठप करके सरकारी प्रशासन के स्टॉक व महानगरपालिका के स्टॉफकर्मी भाजपा के प्रचार में जुटे हैं इसलिए सवाल उठता है कि रोड शो में प्रजा के पैसे से भाजपा का प्रचार करना कितना उचित है । इनके अलावा बॉलीवुड कन्सर्ट, लेसर शो, लोक डायरा आदि के लिए लाखों रुपए खर्च किए जायेंगे ।

Related posts

મગફળીના ગોડાઉન આગ કેસમાં વેલ્ડિંગનું કારણ કેમ

aapnugujarat

હની ટ્રેપ મામલો : મહિલા પીઆઇ ગીતા પઠાણની ધરપકડ

editor

ગીર-સોમનાથ જિલ્લા ચૂંટણી તંત્ર સજ્જ : જિલ્લાચૂંટણી અધિકારી અજય પ્રકાશ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1