Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

जापान में बाढ़ से 55 लोगों की मौत

जापान में आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है और कम से कम एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता हैं। आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया गया है।आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि भारी बारिश के कारण दक्षिण जापान के शहरों आई बाढ़ का पानी गलियों में घुस गया जिसके बाद सैनिकों ने लोगों को बचाने के लिए नाव का प्रयोग किया।
जापान के दक्षिणी क्षेत्र किशू में 3 जुलाई रात से ही बारिश हो रही है जिसके बाद बाढ़ आ गई। अग्नि एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि 7 जुलाई को 49 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। ये सभी नदी के किनारे स्थित कुमामोतो क्षेत्र से थे। फुकुओका में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, कम से कम एक दर्जन लोग अभी भी लापता हैं। बाढ़ के पानी और खराब मौसम की वजह से बचाव अभियान में बाधा आ रही है। एक बुजुर्ग महिला ने सरकारी टेलीविजन एनएचके से कहा कि वह बचने के लिए सड़क पर चलने लगी, लेकिन बाढ़ का पानी अचानक बढ़कर उनके गले तक पहुंच गया। जापान के तीसरे सबसे बड़े द्वीप किशू में करीब 30 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

Related posts

पाकिस्तान में हाफिज सईद के 3 सहयोगियों को सजा

editor

કુલભૂષણ કેસ : પાક. આઈસીજેમાં ૧૭મીએ નિવેદન નોંધાવશે

aapnugujarat

CAA-NRC is ‘internal matters’ of India : Sheikh Hasina

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1