Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अहमद पटेल के घर ED की छापेमारी

संदेसरा घोटाले में कांग्रेस नेता अहमद पटेल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस बीच शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उनके दिल्ली स्थित घर पहुंची और उनसे पूछताछ कर रही है। इस दौरान घोटाले को लेकर उनका बयान भी दर्ज किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना महामारी के चलते बुजुर्गों को घर पर रहने की हिदायत दी है। इसी गाइडलाइन का हवाला देते हुए अहमद पटेल ने ईडी ऑफिस आने में असमर्थता जताई थी, क्योंकि उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। जिस वजह से उनका बयान लेने ईडी की टीम खुद उनके घर पहुंच गई। दरअसल स्टर्लिंग बॉयोटेक के प्रवर्तक नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा पर 14,500 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है। संदेसरा परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार और कर चोरी की जांच सीबीआई और आयकर विभाग कर रहा है, जबकि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच का जिम्मा ईडी के पास है। आरोप है कि संदेसरा भाइयों ने अहमद पटेल के कहने पर ही दिल्ली के वसंत विहार में घर खरीदा और फिर उसे रेनोवेट करवा कर उनके दामाद इरफान सिद्दीकी को रहने के लिये दिया। पिछले साल जुलाई में ईडी ने उनके दामाद से पूछताछ की थी। धोखाधड़ी के मामले में संदेसरा बंधु नीरव मोदी से आगे हैं। नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक को 11,400 करोड़ का चूना लगाया था, जबकि संदेसरा ने 14,500 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया है। इसमें अहमद पटेल का भी नाम पिछले साल सामने आया था। इस साल फरवरी में ईडी ने 400 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन्हें नोटिस भी भेजा था। आरोप है कि हवाला के जरिए जो पैसा आया था, उसमें एक बड़ी रकम को कांग्रेस के खाते में भी भेजा गया। फिलहाल ईडी इसकी जांच कर रही है। साथ ही स्टर्लिंग बॉयोटेक की 9 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

Related posts

ભારતનાં ત્રણ રાજ્યોમાં અપાયું હાઈ એલર્ટ

aapnugujarat

पैराडाइज पेपर्स : ७१४ भारतीयों के नाम खुले

aapnugujarat

દલિતપ્રેમની રાજનીતિ ? : આરજેડી નેતા તેજસ્વી યાદવનો રવિશંકર પ્રસાદે આપ્યો જવાબ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1