Aapnu Gujarat
મનોરંજન

Varun ने की फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद करने की अपील

वरुण धवन ने कोविड-19 महामारी के बीच डॉक्टरों, पुलिस बल और फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद करने की सभी से अपील की है। स्पेनिश फ्लू महामारी का उदाहरण देते हुए अभिनेता ने कहा कि हम सभी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, “साल 1920 और 2020। दुनिया इससे पहले भी गुजर चुकी है। हमें अपने डॉक्टरों, पुलिस बल और फ्रंट लाइन वारियर्स की मदद करनी चाहिए। नवीनतम संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के वल्डरेमीटर विस्तार के आधार पर, संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार भारत की साल 2020 की आबादी 1,380,004,385 अनुमानित है। भारत की जनसंख्या कुल विश्व जनसंख्या के 17.7 फीसदी के बराबर है। हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी।”अभिनेता ने स्पेनिश फ्लू के दौर की तस्वीरें भी साझा की हैं। इनमें से एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि मेयर के आदेश पर सिनेमा थियेटर भी बंद थे। वहीं अन्य तस्वीर में लिखा था कि ‘थूकना मौत को बढ़ावा देगा’।

Related posts

नाना पाटेकर पर भड़कीं तनुश्री, बोलीं- ‘जल्द सामने आएंगे सारे राज’

aapnugujarat

કેરિયરના લીધે વરૂણ ધવન ગર્લફ્રેન્ડથી હાલમાં દુર થયો

aapnugujarat

અજય સાથે પ્રકાશ ઝા ફરી ફિલ્મ બનાવશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1