Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बिहार में मिले 65 नए कोरोना पॉजिटिव केस

बिहार के 15 जिलों में आज (सोमवार) 65 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,872 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज में 4, जहानाबाद में 1, नवादा में 4, वैशाली में 2, गया में 4, पटना में 2, भागलपुर में 5, सीवान में 8, समस्तीपुर में 3, बाँका में 5, जमुई में 2, अररिया में 5, दरभंगा में 14, कटिहार में 5 और नालन्दा में 1 संक्रमित की पहचान की गई है। राज्य में रविवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। मृतक बेगूसराय का निवासी था। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 23 हो गई है। शनिवार को तीन मरीजों की मौत हुई थी। पटना जिले में रविवार को आठ नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से चार शहरी क्षेत्र, जबकि चार आसपास के इलाकों से मिले हैं। अब पटना जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 242 हो गई है।

Related posts

शिवसेना ने भागवत, गडकरी से की हस्तक्षेप की मांग

aapnugujarat

મોદી બિમાર માનસિકતાના શિકાર : કોંગ્રેસ

aapnugujarat

દેશમાં ચાઈનીઝ સોલર પેનલે બે લાખ નોકરીઓનો ભોગ લીધો…!!

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1