Aapnu Gujarat
ગુજરાત

हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से राहत

सुप्रीम कोर्ट ने पाटीदार और कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को बड़ी राहत दी है। गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में पटेल को 6 मार्च तक अग्रिम जमानत दे दी। हार्दिक पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। न्यायमूर्ति यूयू ललित और विनीत सरन की पीठ ने गुजरात सरकार को हार्दिक पटेल की याचिका पर नोटिस जारी किया है। पीठ ने कहा, ‘मामला 2015 में दर्ज किया गया था और जांच अभी भी लंबित है। आप पांच सालों तक एक ही मामले पर नहीं बैठ सकते हैं।’वहीं, हार्दिक पटेल की पत्नी किंजल ने ट्वीटर पर लिखा, ‘गुजरात की तानाशाही, हिटलरवादी भाजपा सरकार ने किसान और नौजवानों के आंदोलनकारी हार्दिक पटेल पर तीस से अधिक झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं। जिसके विरोध में दो मार्च को गुजरात के विभिन्न तहसीलों में पटेल पर लगे झूठे मुकदमे वापिस लेने की मांग के साथ तहसीलदारों को आवेदन किया जाएगा। साल 2015 में पाटीदार नेता हर्दिक पटेल के नेतॉत्व में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने अहमदाबाद में एक मेगा रैली का आयोजन किया था। गैरकानूनी रूप से इक्ट्ठा होने को लेकर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी। पुलिस ने दावा किया था कि इस रैली के लिए आवश्यक अनुमति नहीं ली गई थी।

Related posts

२५ को भगवान जगन्नाथजी की १४०वीं रथयात्रा निकलेगी

aapnugujarat

ઉત્તર ગુજરાત વિકલાંગ કલ્યાણ સંઘ-વિસનગરમાં દિવ્યાંગોને વિનામૂલ્યે તાલીમ, શિક્ષણ અને નિવાસની સુવિધા

aapnugujarat

સીએમ રૂપાણીએ જળ સંચય અભિયાનની જાહેરાત કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1