Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में सप्ताह तक बादलछाया मौसम-हल्की बारिश की संभावना

अहमदाबाद में बुधवार सुबह से आकाश में काले बादल छाये रहे थे । पिछले कई दिनों से शहर में मोनसून का माहौल गायब था लेकिन बुधवार को मौसम बदलने से कहीं-कहीं बारिश हुई थी । जिसके कारण समग्र मौसम खुशनुमा हो गया था । इसी दौरान स्थानीय मौसम विभाग की ऑफिस द्वारा आगामी सात दिन तक बादलछाया मौसम के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है ।जमालपुर के जगन्नाथ मंदिर से निकलती ऐतिहासिक रथयात्रा को अब कुछ ही दिन बाकी रहे है । १४०वीं रथयात्रा का स्वागत करने के लिए शहरीजन तैयार है । सामान्य रूप से रथयात्रा के समय भगवान जगन्नाथजी का स्वागत करने के लिए बूंदाबांदी बारिश होती है लेकिन इस बार प्री-मोनसून एक्टिविटी के तहत कम बारिश होने के बाद हाल में बारिश खींच जाने से उमस के कारण लोग परेशान है । हालांकि बुधवार सुबह से आकाश में काला बादलों का साम्राज्य होने से मौसम खुशनुमा हो गया था । कुछ क्षेत्र में बारिश बूंदाबांदी बारिश हुई थी । इसी दौरान स्थानीय मौसम विभाग की ऑफिस द्वारा आगामी २० जून तक शहर में बादलछाया मौसम की वजह से हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है । राज्य में कुछ क्षेत्र में भी इसी समय में हल्की से मध्यम प्रकार की बारिश हो सकती है यह भी मौसम विभाग के सूत्र बताते है इसी दौरान पिछले १० वर्ष में जून महीने के पहले बारिश रिकॉर्ड की जानकारी जांच करने पर गत २५ जून २०१५ को शहर में पांच इंच से ज्यादा बारिश हुई थी । दस वर्ष पुराना यह रिकॉर्ड आज भी कायम है ।

Related posts

ડાયમન્ડ કિંગ વસંત ગજેરાનો ગેરકાયદેસર ખેડૂતની જમીન પર કબજો

aapnugujarat

મંત્રી ગણપત વસાવા સામે ભ્રષ્ટાચારને લઇ આક્ષેપ

aapnugujarat

અચ્છે દિનના બદલે હવે ચોકીદાર ચોર છે ના નારા લાગે છે : ધરમપુરમાં રાહુલ ગાંધીએ ચૂંટણી પ્રચારનું રણશિંગુ ફુંક્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1