Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कालुपूर रेलवे स्टेशन से पांच करोड़ से अधिक कीमत के ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार

अहमदाबाद शहर के कालुपूर रेलवे स्टेशन पर गरीब एक्सप्रेस में से नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्युरो के अधिकारियों ने बुधवार को पांच करोड़ रुपये से ज्यादा के ड्रग्स कन्साइनमेन्ट के साथ केन्या के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया था । एक ही महीने में ड्रग्स का दूसरा बड़ा कन्साइनमेन्ट पकड़े जाने से खलबली मच गई है । एनसीबी के अधिकारियों ने यह समग्र मामले में केन्या का नागरिक वाले आरोपी जहोन विलियम बेस्ट (उम्र.३३) को गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरू कर दी है । नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्युरो, अहमदाबाद के जोनल डायरेक्टर हरिओम गांधी ने बताया है कि, एनसीबी के अधिकारियों को मिली निश्चित जानकारी के आधार पर अहमदाबाद के कालुपूर रेलवे स्टेशन पर आज दिल्ली सराई रोहिला-बांद्रा गरीब रथ एक्सप्रेस से केन्या के नागरिक जहोन विलियम बेस्ट को गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से ५८७ ग्राम कोकेइन और ७०० ग्राम एम्फेटामाइन्स ड्रग्स का जत्था जब्त किया गया था । आरोपी ने ड्रग्स का यह जत्था शूज में, टाई बॉक्स और सोनी के हेडफोन बॉक्स में छिपाया गया था । हालांकि एनसीबी के अधिकारियों की जांच में ड्रग्स कन्साइनमेन्ट पकड़ा गया था । अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स के यह जत्थे की कीमत ५ करोड़ रुपये से ज्यादा की है । एनसीबी के अधिकारियों की पूछताछ में खुलासा हुआ था कि, आरोपी जहोन विलियम बेस्ट ने ड्रग्स का यह जत्था दिल्ली स्थित एक ड्रग्स सप्लायर के पास से लिया था और वह मुंबई पहुंचाने का था और वहां से स्पीड पोस्ट या कुरियर के द्वारा न्यूजीलैंड पहुंचाने का था । यह समग्र ट्रान्जेक्शन में वह केरियर की भूमिका में था और इसे यह कन्साइनमेन्ट पहुंचाने का १०० डॉलर मिलनेवाला था । हालांकि एनसीबी के अधिकारियों ने आरोपी यह मामले में गुमराह कर रहे होने का बताया गया था । उल्लेखनीय है कि, कुछ दिन पहले ही १० जून को बडौदा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-गोवा जाती राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से एनसीबी के अधिकारियों ने बी-१ कोच से ३७ वर्ष के नाइजीरियन युवक पीटर चीनेडु गिरफ्तार किया गया था ।

 

Related posts

તરોપા ખાતે “બેટી બચાવો – બેટી પઢાવો” દિનની થયેલી ઉજવણી

aapnugujarat

મુખ્યમંત્રીએ ૧૦૦૦ સરકારી સ્કૂલોમાં રેઈન વોટર હાર્વેસ્ટીંગ પ્રોજેક્ટનું કર્યું ઈ – લૉન્ચિંગ

editor

સુરેન્દ્રનગર ખાતે ‘માનસિક આરોગ્ય દિવસ’ની અનોખી ઉજવણી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1