Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रथयात्रा रूट पर के २३२ मकान को नोटिस 

आगामी रविवार को निकलनेवाली रथयात्रा के रूट पर के मकान का कॉर्पोरेशन द्वारा सर्वे शुरू करके २३२ मकान को सावधानी के कदम उठाने के लिए नोटिस भेजा गया है ।  मध्य जोन के एस्टेट ऑफिसर रमेश देसाई कहते है कि कॉर्पोरेशन की टीम के सर्वे में इस वर्ष में कुल २३२ मकान के मालिक या कब्जेदार को सावधानी के कदम उठाने के लिए नोटिस भेजा गया है ।  रथयात्रा के समय ऐसे मकान में भारी संख्या में नागरिक एकत्र होकर रथयात्रा देखने के संदर्भ में मकान मालिक या कब्जेदार योग्य सावधानी रखनी पडेगी, जहां आवश्यक लगे वहां रिपेरिंग कराना पड़ेगा । रथयात्रा रूट पर के भयजनक मकानों की सूची की जांच करते हुए खाडिया वोर्ड में सबसे ज्यादा १३१ मकान है । दरियापुर में ७५ मकान, जमालपुर में १८ मकान, शाहीबाग में ६ मकान और शाहपुर में दो मकान शामिल है । गत वर्ष में भयजनक मकानों की संख्या १७३ थी और इसमें से खाडिया में १८ और दरियापुर में ६ मकान का रिपेरिंग किया गया था । इस वर्ष कॉर्पोरेशन द्वारा चार भयजनक मकानों को तोड़ दिया गया है ।

Related posts

વડોદરા : અજાણ્યા વાહનની ટક્કરે કાર ડિવાઈડરમાં ભટકાઈ, દંપતિનું મોત

aapnugujarat

अहमदाबाद में एयरटेल का नेटवर्क बाधित

editor

રાજ્યમાં ૪૦ પ્રોહીબીશનના ગુનામાં વોન્ટેડ આરોપી જબ્બે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1