Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कोरोना वायरस ने दी भारत में दस्तक

केरल में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज सामने आ गया है। यह छात्र चीन में वुहान विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहा था। छात्र की हालत स्थिर है। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है। इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन से अपने देश वापस लौटने वाले लोगों को कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है।
डब्ल्यूएचओ (WHO) अधिकारियों ने चीन के बाहर लोगों के बीच कोरोना वायरस फैलने पर गहरी चिंता जाहिर की है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 38 रही और 1,737 नए मामले सामने आए। अब तक कुल 7,711 मामले सामने चुके हैं। गौर करने वाली बात है कि 37 मौतें चीन के सबसे ज्यादा प्रभावित यूबेई प्रांत में जबकि 1 व्यक्ति की मौत सिचुआन के दक्षिणपश्चिम में हुई।
यूबेई प्रांत में कोरोना की शुरुआत 1 करोड़ 10 लाख की आबादी वाले शहर वुहान से हुई और अब खबर है कि यहां से 195 अमेरिकी नागरियों को निकाला गया है। इस सभी में वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं और साउदर्न कैलिफोनर्निया मिलिट्री बेस में 3 दिनों से इनकी जांच और निगरानी की जा रही है।

Related posts

આસામમાં ઉલ્ફા બળવાખોરોએ પાંચ લોકોની ક્રુર હત્યા કરી

aapnugujarat

મોદી ભ્રષ્ટ અધિકારીઓને બચાવી રહ્યા છે : ઓવૈસી

aapnugujarat

તમિળનાડુ : દિનાકરણ ૧૫ માર્ચે નવી પાર્ટી લોંચ કરશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1