Aapnu Gujarat
રમતગમત

क्या धोनी करेंगे टीम में वापसी, रैना ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने आगामी टी-20 विश्व कप को लेकर महेंन्द्र सिंह धोनी पर बड़ा बयान दिया है। रैना का मानना है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 विश्व कप में धोनी की जरूरत जरूर पड़ेगी लेकिन यह भारतीय कप्तान विराट कोहली को देखना होगा कि वह इसको कैसे आगे लेकर जाते हैं। रैना ने एक इंटरव्यू के दौरान धोनी को लेकर कहा कि वह मार्च के पहले सप्ताह में चेन्नई में हमारे साथ जुड़ जाएंगे। यह देखकर मुझे खुशी होती है कि वह इस समय परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। अगर उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेना है तो वह चुपचाप संन्यास ले लेंगे। लेकिन मैं उन्हें खेलते हुए देखना चाहता हूं और अब यह विराट पर निर्भर करता है कि वह कैसे इसको आगे लेकर जाएंगे। रैना ने धोनी और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा कि किसी भी नए खिलाड़ी के लिए ये महत्वपूर्ण होता है कि उसे ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका मिलें। इस मामले मैं खुशनसीब हूं कि मैं इन दोनों महान खिलाडिय़ों की कप्तानी में खेला और करियर को आगे ले जा सका।

Related posts

પ્રભાસ ફિલ્મ ’મિશન ઈમ્પોસિબલ-૭’માં જોવા મળશે..!

editor

કોહલીને RCB સાથે છે ગાઢ પ્રેમ, ઓક્શનમાં તૂટી શકતા હતા તમામ રેકોર્ડ પણ ઠુકરાવી દીધી ઓફર

aapnugujarat

વર્લ્ડ કપ મિશન માટે ભારતીય ક્રિકેટ ટીમ ઇંગ્લેન્ડમાં પહોંચી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1