Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आलू -प्याज पर किसानों को सहाय दी जाएगी : नीतिन पटेेल

उप मुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने कहा कि किसानों को हित में गुजरात सरकार किसान के लिए कई निर्णय और योजनाएं बनाकर करोड़ों रुपयों की सब्सिडी चुकाती हैं । राज्य सरकार हमेशा किसानों को सहाय रुप होती हैं ।किसानों को अधिक से अधिक सिंचाई का पानी मिले, सस्ती कीमत पर बिजली मिले तथा किसानों को कृषि महोत्सव के माध्यम द्वारा अद्यतन टेक्नोलोजी द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता हैं । साथ ही किसानों को कम पानी में अधिक उत्पादन के लिए टपक सिंचाई पद्धति के अधिक इस्तेमाल करने के लिए ८० प्रतिशत का आवंटन राज्य सरकार करती हैंम । जब जब किसानों को फसलों की अच्छी कीमत नहीं मिले तब राज्य सरकार समर्थन मूल्य से खरीदी करती हैं । इस साल कपास, मूंगफली, तुअर जैसी फसल की कीमत कम हुई तब राज्य सरकार ने भारत सरकार ने सहयोग से किसानों के माल की खरीदी भी कराई हैं । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल राज्य में आलू-प्याज का अधिक उत्पादन तथा आलू और प्याज की फसल करते किसानों को सहाय रुप होने नई योजना अमली बनाकर आलू और प्याज की बिक्री के लिए प्रति किलो १ रुपये सहाय और एक थेले पर ५० रुपये सहाय राज्य सरकार चुकाएगी । राज्य सरकार ने १०० करोड़ रुपये किसानों के लिए आवंटित कराए हैं । राज्य में इस साल आलू का करीब ३९ लाख मेट्रीक टन तथा प्याज का १० लाख मेट्रिक टन उत्पादन हुआ हैं । तब आलू और प्याज पकाते किसानों को सहायरुप होने राज्य सरकार ने यह नई योजना की शुरुआत की हैं । किसानों द्वारा पेशकश के लिए सीएम विजय रुपाणी द्वारा एक कमिटी बनाई गई हैं । इस कमिटी ने राज्य के आलू-प्याज उत्पादन करते किसानों को सहाय के लिए योजना घोषित की हैं ।

Related posts

અમદાવાદમાં મોદી-નેતન્યાહુના રોડ-શો અને સ્વાગતની તૈયારીઓ

aapnugujarat

ડભોઇ તાલુકાના ગોઝાલી વસાહત પાસેથી મગર રેસ્ક્યુ કરાયો

editor

વડાલીના સ્થાનિકોએ યુજીવીસીએલને આવેદનપત્ર સોંપ્યુ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1