Aapnu Gujarat
રમતગમત

ODI में धवन पर दबाव बढ़ेगा : गंभीर

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद गौतम गंभीर ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की जमकर तारीफ की है। राहुल पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वो भारत की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे थे और 45 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा गंभीर ने कहा कि वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दबाव में होंगे क्योंकि ओपनर के तौर पर राहुल ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है।
घुटने की चोट के कारण दो महीने तक दूर रहने के बाद धवन वापसी कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में 30 गेंद में 32 रन जबकि राहुल ने 32 गेंद में 45 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 143 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। वाइट बॉल क्रिकेट में टीम के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उन्हें रेस्ट दिया गया है। गंभीर ने कहा, ‘राहुल बेहतरीन फॉर्म में हैं। जब भी मैं राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं तो हर बार हैरान रह जाता हूं कि वो टेस्ट क्रिकेट में भी इसी तरह से क्यों नहीं खेलता। वो जितनी काबिलियत रखता है, उसे देखते हुए लगता है कि वो टेस्ट क्रिकेट में भी 50 गेंद में 100 रन बना सकता है। उसके पास जिस तरह के शॉट्स हैं, वे शानदार हैं।’

Related posts

World Cup 2019: I will give my best till my last breath : Jadeja

aapnugujarat

યુએસ ઓપન : શારાપોવાના પડકારનો અંત

aapnugujarat

पेशावर जाल्मी के साथ पीएसएल में पदार्पण करेंगे डु प्लेसिस

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1