Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

8 करोड़ लोगों के PF पर लग सकता है झटका

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) पीएफ की ब्याज दरें 8.65 फीसदी से कम कर सकता है। ईपीएफओ 15 से 25 आधार अंकों तक ब्याज दरें कम करने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा असर ईपीएफओ के 8 करोड़ से अधिक अंशधारकों पर पड़ेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए पीएफ (PF) भविष्य की सुरक्षा का बड़ा माध्यम है और ब्याज दर कम होने से उन पर सीधा असर पड़ेगा। वित्त मंत्रालय को इस बात की चिंता है कि पीएफ पर अधिक रिटर्न देने पर बैंकों के लिए आकर्षक ब्याज दरें देना संभव नहीं होगा, जिसका असर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018-19 में, सेवानिवृत्ति निधि प्रबंधक ने वित्त मंत्रालय के साथ सात महीने की चर्चा के बाद अपने ग्राहकों के लिए 8.65 प्रतिशत की दर निर्धारित की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकों की भी दलील है कि पीएफ जैसी छोटी बचत योजनाओं और ईपीएफओ की ओर से ऊंची ब्याज दर दिए जाने के कारण लोग उनके पास रकम जमा नहीं कराना चाहेंगे, जिससे उन्हें फंड जुटाने में आ रही समस्या बढ़ेगी।

Related posts

કોટામાં શાકભાજી માર્કેટમાં અંધાધૂંધ ફાયરિંગ

editor

भारत लाया जाएगा नीरव मोदी, लंदन की कोर्ट ने प्रत्यर्पण को दी मंजूरी

editor

પાક.ની નાપાક હરકતો જારી : અંકુશ રેખા ઉપર ફાયરિંગ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1