Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पाक की चिंता करें इमरान खान : ओवैसी

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से बांग्लादेश का फर्जी वीडियो पोस्ट करने को लेकर उन पर निशाना साधा। इसके साथ ही, ओवैसी ने इमरान को लगे हाथ नसीहत भी दे दी। असदुद्दीन ओवैसी कहा- पाकिस्तान के पीएम ने बांग्लादेश का फर्जी वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि यह भारत का है। मिस्टर खान आप अपने देश के लिए चिंता चिंता करिए। हमने जिन्ना की गलत थ्योरी का खारिज किया है। हमें भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है और यह हमेशा रहेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शुक्रवार को भारत को बदनाम करने के चक्कर में खुद की फजीहत करवा बैठे। उन्होंने टि्वटर पर बांग्लादेश का एक पुराना वीडियो जारी किया और उसे भारत का बताया। वीडियो में पुलिसबल को मुस्लिम युवकों की पिटाई करते दिखाया गया है।
इमरान ने वीडियो के साथ लिखा, यूपी में मुसलमानों के खिलाफ भारतीय पुलिस का कहर। इस वीडियो में पुलिस को दंगा-रोधी वर्दी में प्रदर्शनकारियों को पीटते हुए दिखाया गया है। इस ट्वीट के कुछ ही देर बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्विटर पर फजीहत होते देख इमरान ने अपने ट्वीट को डिलीट कर लिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भी इमरान के फर्जी ट्वीट का जिक्र करते हुए लिखा, फेक न्यूज ट्वीट करो। पकड़े जाओ तो डिलीट कर दो। इमरान जिस वीडियो को उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस बर्बरता के सबूत के तौर बताने की कोशिश कर रहे थे, वो वास्तव में बांग्लादेश का एक पुराना वीडियो था।

Related posts

પેલેસ્ટાઈન મુદ્દે ભારતનું વલણ સ્વતંત્ર, અન્ય દેશથી પ્રભાવિત નહીં

aapnugujarat

ભારતમાં લગભગ ૪૧.૫ કરોડ લોકો ગરીબી રેખામાંથી બહાર આવ્યા

aapnugujarat

૨૦૨૪ની ચૂંટણીમાં ગડબડ કરી શકે છે ચીન : કૈલાશ વિજયવર્ગીય

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1