Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बीजेडी एनआरसी का विरोध करती है : पटनायक

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि बीजेडी एनआरसी का विरोध करती है। इससे पहले उन्होंने कहा कि बीजेडी संशोधित नागरिकता कानून का समर्थन करती है क्योंकि यह सिर्फ विदेशियों पर लागू होता है, भारतीयों पर नहीं। उन्होंने ओडिशा के लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर यकीन नहीं करें और शांति बनाए रखें।
पटनायक ने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, ‘संशोधित नागरिकता कानून का भारतीयों से कोई लेना देना नहीं है। यह सिर्फ विदेशियों पर लागू होता है।’ उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में बीजेडी सांसदों ने यह साफ किया है कि हमलोग एनआरसी का समर्थन नहीं करते हैं।
मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही भुवनेश्वर में लोगों ने कानून के विरोध में शांतिपूर्ण रैली निकाली थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पटनायक से अनुरोध किया था कि वह संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी पर बीजेडी सरकार का रुख स्पष्ट करें।

Related posts

ભારત યોગ રંગમાં રંગાયુ : નરેન્દ્ર મોદી સહિત કરોડો દ્વારા યોગાસન

aapnugujarat

Gallant action gallant in highly-challenging situation demonstrated our resolve to protect India’s sovereignty at any cost : IAF Chief

editor

બાંગ્લાદેશી ઘૂસણખોરો ચૂંટણી વ્યવસ્થાને ખોખલી કરી રહ્યા છે : અમિત શાહ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1