Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

US ने हाफिज पर आरोप तय किए जाने का किया स्वागत

अमेरिका ने मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद पर आरोप तय किए जाने का स्वागत किया और पाकिस्तान से अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों की तर्ज पर पूर्ण रूप से मुकदमा चलाने और तीव्र सुनवाई करने का अनुरोध किया। दक्षिण और मध्य एशिया की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस जी वेल्स ने ट्वीट किया, हम हाफिज सईद और उसके साथियों पर आरोप तय किए जाने का स्वागत करते हैं। वेल्स ने यह भी कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान से अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों की तर्ज पर पूर्ण मुकदमा चलाने और तीव्र सुनवाई करने का आह्वान करता है।
उन्होंने कहा, हम पाकिस्तान से अपील करते हैं कि वह आतंकवाद के वित्त पोषण को बंद करने और 26/11 जैसे आतंकवादी हमलों के दोषियों को सजा दिलाने के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों के अनुसार पूर्ण रूप से मुकदमा चलाए और तीव्र सुनवाई करें। गौरतलब है कि पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी अदालत ने सईद और तीन करीबी सहयोगियों के खिलाफ ‘‘आतंकवाद के वित्तपोषण’’ के आरोप तय किए थे। लाहौर की आतंकवाद विरोधी अदालत ने सईद, हाफिज अब्दुल सलाम बिन मुहम्मद, मुहम्मद अशरफ और जफर इकबाल पर उनकी मौजूदगी में आरोप तय किए थे।

Related posts

અમેરિકી સેનેટે ઇમિગ્રેશન બિલને નામંજૂર કર્યુ

aapnugujarat

અફઘાનિસ્તાનમાં એરસ્ટ્રાઇક મા ૮૦થી વધુ આતંકીઓ ઠાર

editor

Opposition parties valid demands accepted except PM Khan’s resign

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1