Aapnu Gujarat
રમતગમત

टी-20 क्रिकेट अफगानिस्तान की ताकत है : कोच क्लूजनर

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच लांस क्लूजनर का मानना है कि टी-20 क्रिकेट अफगानिस्तान की ताकत है और अगले साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर वह इसमें सुधार करना चाहते हैं। अफगानिस्तान की टीम इस समय विश्व टी-20 रैंकिंग में आठवें नंबर पर है। टीम ने हाल में लखनऊ में वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से हराया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें क्लूजनर ने कहा, हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार वापसी की। टी-20 क्रिकेट अफगानिस्तान की ताकत है। बड़े स्कोर खड़े करना हमेशा हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहा है।
अफगानिस्तान की टीम 2017 के बाद से केवल एक ही टी-20 सीरीज हारी है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी क्लूजनर चाहते हैं कि अफगानिस्तान अपने खेल को एक-दूसरे स्तर तक ले जाए। टीम अब जनवरी में दुबई में 10 दिन के कैम्प में भाग लेगी। कैम्प में क्लूजनर का मुख्य ध्यान बल्लेबाजी में सुधार करने पर होगी। उन्होंने कहा, इस परिवार का हिस्सा होना शानदार है। हमें अनुभवी कंधे और बहादुर युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की जरूरत है।

Related posts

ભારતને ટેસ્ટ શ્રેણી જીતાડવા અન્ય બેટ્‌સમેનોએ કોહલીને સાથ આપવો : ગિલક્રિસ્ટ

aapnugujarat

ભારત-વિન્ડીઝ વચ્ચે પ્રથમ વનડે મેચ માટે તખ્તો તૈયાર

aapnugujarat

ધોની જુનિયર અને સિનિયર વચ્ચેનું અંતર કેવી રીતે દૂર કરવું તે જાણે છે : બાલાજી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1