Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में उल्टी -दस्त के १७ दिन में १३५७ केस

अहमदाबाद शहर के मध्यजोन में स्थित कोट क्षेत्र सहित दक्षिण और पूर्व के कई क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से प्रदूषणयुक्त पानी आने के बारे में व्यापक शिकायतें निराकरण लाने में विफल रहे म्युनिसिपल प्रशासन की लापरवाही के कारण शहर में पिछले १७ दिन में उल्टी-दस्त के कुल मिलाकर १३५७ केस दर्ज किए गए हैं । शहर में स्थित म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित अस्पतालों के अलावा कई निजी प्रेक्टिसनरों के अस्पताल और सरकारी अस्पतालों में फिलहाल मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है । इसके साथ ही शहर में १७ दिन में कोलेरा के कुल मिलाकर छह केस दर्ज किए गए हैं । गत शनिवार को म्युनिसिपल कमिशनर की अध्यक्षता में हुई एमपी और एमएलए की बैठक में भी विधायकों द्वारा अपने क्षेत्रों में लोगों को प्रदूषित पानी मिल रहे होने के मामले में म्युनिसिपल कमिशनर को शिकायत की थी । इसके अलावा म्युनिसिपल कमिशनर द्वारा हर सप्ताह में आयोजित की जाती संकलन समिति की बैठक में भी इंजीनियर और हेल्थ विभाग के अधिकारियों को पोल्युशन की शिकायतों का जल्दी से निराकरण लाने की बारबार सूचना दिए जाने के बावजूद भी शिकायतों का समय से निराकरण नहीं आने के कारण शहर में इस महीने की शुरूआत से १७ जून तक में उल्टी-दस्त के कुल १३५७ केस सामने आये है । गत वर्ष जून महीने में यह केस की कुल संख्या १४८७ थी । इसके साथ यह महीने की शुरूआत से अभी तक में शहर के लांभा नवरंगपुरा, खाडिया, दरियापुर, मकतमपुरा और अमराईवाडी इस तरह कुल छह वोर्ड में कोलेरा के छह केस दर्ज किए गए है । जलजनित ऐसे पीलिया के यह समय अवधि के दौरान कुल मिलाकर १२३ केस दर्ज किए गए है । इसके अलावा शहर में १७ जून तक में टाइफाइड के कुल १६६ केस दर्ज किए गए हैं । शहर में आगामी समय में मोनसून की मौसम शुरू होने जा रही है ऐसे समय में जलजनित बीमारी और फैलनेवाली है यह हेल्थ विभाग के सूत्रों से जानकारी मिली है ।

Related posts

રાહુલને દક્ષિણ ગુજરાતમાં જોરદાર આવકાર-સમર્થન

aapnugujarat

આ કાવતરાખોર સરકાર છે, પાંચ વર્ષમાં સૌથી વધુ સૈનિક શહિદ થયા : શંકરસિંહ વાઘેલા

aapnugujarat

ગુજરાતમાં સ્વાઈન ફ્લુથી વધુ ૪ના મોતથી હાહાકાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1