Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अब ग्रीन होम्स को बढ़ावा देगी केन्द्र की मोदी सरकार

केन्द्र सरकार पर्यावरण के माकूल घरों ग्रीन होम्स को बढ़ावा देने की दिशा में गंभीरता से सोच रही हैं । ग्रीन हाउसिंग सोसायटी डिवेलप करने के लिए सरकार सस्ते लोन कम रजिस्ट्रेशन फीस जैसी सुविधाएं देगी । क्लाइमेंट चेंज से लड़ने की दिशा में केन्द्र इस तरह की रिहायशी कॉलोनियां विकसित करने की दिशा में सोच रही हैं । बता दें कि ग्रीन होम्स वे घर हैं, जो पर्यावरण को ध्यान में रखकर विकसित किए जाते हैं । इनमें पर्यावरण के नजरिए से एनर्जी, जल संसाधन और बिल्डिंग मटीरियल्स का प्रभावशाली इस्तेमाल किया जाता हैं । सरकारी सूत्रों ने बताया कि ग्रीन होम्स को बढ़ावा देने के लिए ही इससे जुड़े नियम कायदे यानी एनर्जी कंजर्वेशन बिल्डिंग कोड फॉर रेजिडेंशल सेक्टर (ईसीबीसी-आर) तैयार किया जा चुका हैं । ये नियम २००७ मंे सरकारी और कमर्शल इमारतों से संबंधित कोड की तर्ज पर ही हैं । उर्जा मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को ईसीबीसी-२०१७ पेश कर सकते हैं । इसे भारतीय रीयल्टी सेक्टर में इको फ्रेंडली निर्माण की दिशा में बड़ा कदम माना जा सकता हैं । सूत्रों ने बताया कि उर्जा मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशंसी (बीईई) एक योजना पर काम कर रहा हैं । मकसद ऐसे घरो को बढ़ावा देना हैं, जहां उर्जा का प्रभावशाली इस्तेमाल हो सके । यानी यहां रोशनी या कूलिंग के लिए संसाधनों की कम डिमांड विकसित की जा सके । इसी कोशिश के तहत वर्तमान रेजिडेंशल इमारतों में भी नए उपकरणों का इस्तेमाल करके उर्जा के कम और प्रभावशाली इस्तेमाल को बढ़ावा देना हैं । केन्द्र सरकार के इसी आइडिया की तर्ज पर ही रेजिडेंशल सेक्टर में छतों पर सोलर प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के बारे में भी विचार किया जा रहा हैं । इन प्रोजेक्ट्‌स को कम ब्याज दरों वाले होम लोन के दायरे में लाया गया हैं ।

Related posts

મહારાષ્ટ્રમાં ભાજપ દ્વારા દાવો, ૧૫ દિવસમાં વધુ બે મંત્રીઓએ રાજીનામું આપવું પડશે.

editor

હનુમાન દાદાનો જન્મ કયાં ?, આંધ્ર-કર્ણાટક વચ્ચે છેડાયું મહાભારત !

editor

નોટબંધી કઠોર નિર્ણય હતો : અરવિંદ સુબ્રમણ્યમ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1