Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कुपवाड़ा में 3 जवान लापता

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में बर्फीले तूफान ने सेना के जवानों को अपनी चपेट में ले लिया। बर्फीले तूफान की चपेट में आने से सेना के तीन जवान लापता बताए जा रहे हैं जबकि बाकी जवानों को सुरक्षित बचा लिया गया है। लापता जवानों को बचाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह वर्फाली तूफान मंगलवार को करीब 2:30 बजे आया था। कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में एलओसी के ईगल पोस्ट पर मंगलवार सुबह आए हिमस्खलन में सेना की दो जाट रेजीमेंट के जवान दब गए।
सूचना मिलते ही पास की पोस्ट से जवानों को बचाव कार्य के लिए भेजा गया। इसके साथ ही प्रशिक्षित जवानों को भी लगाया गया। हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई। देर शाम तक ऑपरेशन चलाया गया। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चल रहा है। हाल के दिनों में कश्मीर में बर्फीले तूफान की सेना के जवानों के चपेट में आने की ये तीसरी घटना है। इससे पहले दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में 18 और 30 नवंबर को आए तूफान की चपेट में 6 जवान शहीद हो चुके हैं।

Related posts

અટલ આત્મા પરમાત્મામાં વિલિન

aapnugujarat

ટેરર ફંડિગ : નક્કર પુરાવા એનઆઇએને હાથ લાગ્યા

aapnugujarat

जातिगत भेदभाव जारी रखना दुर्भाग्यपूर्ण हैं : सुप्रीम

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1