Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

झारखंड में पहले चरण की 13 सीटों पर मतदान खत्म

झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण में 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गए हैं। पहले चरण में चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर सीट मतदान हुए। इन 13 सीटों पर कुल 63 फीसदी मतदान हुआ। चतरा 56.59%,,गुमला 67.30% ,बिशुनपुर 67.04%,लोहरदगा 64.16%,मनिका 57.61%,लातेहार 61.28%,पांकी 64.10%,डालटनगंज 63.90%,विश्रामपुर 61.60% ,छत्तरपुर 62.30%,हुसैनाबाद 46.80% ,गढ़वा 66.04% ,भवनाथपुर 65.52%
मतदान के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर जनता से भारी संख्या में मतदान कर रिकॉर्ड बनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट समृद्ध झारखण्ड का निर्माण करेगा, झारखण्ड में मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगा। आपका एक-एक वोट झारखण्ड की विकास यात्रा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। सीएम ने कहा कि पहली बार मतदान कर रहे युवाओं से अपील है कि न्यू झारखण्ड के लिए वोट करें। देश की एकता, अखंडता के लिए वोट करें, झारखण्ड के विकास और समृद्धि के लिए वोट करें। पहले चरण की 13 सीटों पर 189 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई जिसमें 15 महिला प्रत्याशी भी शामिल थीं। 13 विधानसभा सीटों में से 8 पर ही महिला प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। सबसे ज्यादा भवनाथपुर सीट पर चार महिला उम्मीदवार मैदान में थीं। इसके बाद छत्तरपुर व बिशुनपुर में तीन-तीन जबकि गुमला, लोहरदगा, पांकी, डालटनगंज और विश्रामपुर में एक-एक महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में थीं।
पहले चरण में 37 लाख 83 हजार 55 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 19 लाख 81 हजार 694 पुरुष, 18 लाख एक हजार 356 महिलाएं और 5 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल थे। कुल मतदाताओं में युवाओं की संख्या 1 लाख 5822 थी। पहले चरण के चुनाव में भाजपा और झाविमो ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। वहीं गठबंधन के तहत कांग्रेस के 6, झामुमो के 4 और राजद के 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। पहले चरण की 13 में से 9 सीटों पर सीधा मुकाबला हुआ वहीं 3 सीटों पर त्रिकोणीय और एक सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान होना है। दूसरे चरण की वोटिंग 07 दिसंबर को, तीसरे चरण की 12 दिसंबर को, चौथे चरण की 16 दिसंबर तथा आखिरी पांचवे चरण की वोटिंग 20 दिसंबर को होगी। परिणाम 23 दिसंबर को घोषित होंगे।

Related posts

ભાજપને હરાવવા વિરોધી પક્ષોની મોટી યુતિ જરૂરી : એનસીપી

editor

China is our most important national security challenge”, cautioning against its possible game plan : IAF chief

editor

उद्धव सरकारने भूमि अधिग्रहण में नहीं की मदद तो गुजरात में ही चलेगी बुलेट ट्रेन

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1