Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

अमेजन और फ्लिपकार्ट ने एफडीआई का किया उल्लंघन

नई दिल्ली। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र भेजकर हाल ही में केन द्वारा जारी एक मीडिया स्टोरी की ओर ध्यान दिलाया है जिसमें बहुत ही स्पष्ट तरीके से अमेज़न द्वारा एफडीआई पालिसी का घोर उल्लंघन करते हुए प्राइवेट लेबल के सामान की बिक्री किये जाने का सत्य सामने लाया गया है।

कैट ने कहा है की उपरोक्त मीडिया स्टोरी कैट द्वारा अमेज़न और फ्लिपकार्ट के एफडीआई पालिसी के उल्लंघन के आरोप की पुष्टि करती है जिससे न केवल सरकार को चकमा दिया जा रहा है बल्कि भारत के घरेलू व्यापार को बहुत नुकसान हो रहा है तथा सरकार को भारी जीएसटी और आयकर राजस्व का नुकसान हो रहा है

कैट ने कहा कि अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट दोनों का व्यवसाय मॉडल सरकार की नाक के ठीक नीचे एफडीआई नीति की हत्या से कम नहीं है और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर पीयूष गोयल द्वारा बार-बार दिए गए बयानों कि किसी भी हालत में लागत से भी कम मूल्य पर माल बेचना और भारी डिस्काउंट देना स्वीकार नहीं होगा और ई कामर्स पर सरकार के स्पष्ट रुख को नजरअंदाज करते हुए ये कंपनियां अभी भी लागत से कम मूल्य और भारी डिस्काउंट पर सामान बेच रही हैं औरनिजी लेबल के माध्यम से ई कामर्स बाज़ार ही नहीं बल्कि रिटेल बाजार पर अपना प्रभुत्व बनाने में लगी हुई हैं !

हालांकि इस मामले पर आपके द्वारा तत्काल संज्ञान लेने और मंत्रालय के अधिकारियों को हमारे द्वारा दायर शिकायतों पर गौर करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए किन्तु दो महीने से अधिक हो गए हैं लेकिन अभी तक इन कंपनियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है जो उन्हें अपने अनैतिक और अनुचित व्यवसाय प्रथाओं के साथ जारी रखने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं और व्यापारियों के लिए अनिश्चितता और व्यापार के नुकसान का माहौल पैदा कर रही हैं।

Related posts

आज से शुरू हुई इंडिगो की समर सेल, मात्र 999 रुपए में कर सकते हैं सफर

aapnugujarat

કોરિયાની કટોકટી વચ્ચે દલાલ સ્ટ્રીટમાં તીવ્ર મંદીના ભણકારા

aapnugujarat

મોનસુનની પ્રગતિ, અન્ય પરિબળ વચ્ચે બજારમાં ઉથલપાથલ રહેશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1