Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

तालिबान के साथ अफगान शांति वार्ता फिर शुरू हो गई है : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ‘थैंक्सगिविंग’ के मौके पर अचानक अफगानिस्तान पहुंचकर तालिबान के साथ एक बार फिर शांति वार्ता शुरू करने का ऐलान किया, लेकिन अपने सैनिकों को वहां से वापस बुलाने की कोई समयसीमा तय करने से इनकार कर दिया। ‘बगराम एयर फील्ड’ में पत्रकारों के तालिबान से दोबारा बातचीत शुरू करने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, ‘हां’। उन्होंने कहा, तालिबान समझौता करना चाहता है और हम उनसे मिलने वाले हैं। जब हम संघर्ष विराम चाहते थे, वो नहीं चाहते थे और अब वे संघर्ष विराम चाहते हैं। मुझे लगता है कि ऐसे यह सफल हो पाएगा। राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ने पिछले छह महीने में काफी प्रगति की है और उसके साथ ही अपने सैनिक भी वापस बुला रहा है। अफगानिस्तान में अमेरिका के सबसे बड़े हवाई क्षेत्र में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ जल्दबाजी में आयोजित द्विपक्षीय बैठक के दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम तब तक वहां रहेंगे जब तक कोई समझौता नहीं हो जाता या हमारी पूरी तरह जीत नहीं हो जाती और वो समझौता करने को उत्सुक हैं।’ ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की कि वह अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटाकर 8,600 करना चाहते हैं। अभी वहां 14 हजार अमेरिकी सैनिक हैं, हालांकि सैन्य अधिकारियों ने इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की है।

Related posts

કાબુલમાં બોમ્બ બ્લાસ્ટમાં ૫૫નાં મોત

editor

જાધવની તમામ અરજીનો નિકાલ ન થાય ત્યાં સુધી ફાંસી નહીંઃ પાક.

aapnugujarat

San Francisco became 1st US city to ban manufacturing and sales of e-cigarettes

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1