Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सेंसेक्स 68 अंक लुढ़का

भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 67.93 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरकर 40,821.30 पर और निफ्टी 36.05 अंक यानी 0.30 फीसदी गिरकर 12,037.70 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.79 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बैंक शेयरों में तेजी देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स 162 अंक बढ़कर 31718 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, मेटल, ऑटो इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.18 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.82 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.92 फीसदी गिरकर बंद हुए है।

Related posts

દેશમાં જાન્યુ.માં ડોમેસ્ટિક એર પેસેન્જરની સંખ્યા ૧.૨૫ કરોડને પાર પહોંચી ગઈ

aapnugujarat

ઇન્ડિયા પોસ્ટ પેમેન્ટ બેન્ક ભવ્ય કાર્યક્રમમાં લોંચ થશે

aapnugujarat

Bitcoinનો ભાવ ફરીથી 40,000 ડોલરને વટાવી ગયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1