Aapnu Gujarat
રમતગમત

रोहित शर्मा चोटिल

भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर यानी कल कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। जिसकी तैयारियां दोनों टीमें जमकर कर रही है। ऐसे में डे-नाइट टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा गुलाबी गेंद से प्रैक्टिस को दौरान घायल हो गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है। जिसमें टीम इंडिया की पूरी टीम कोलकाता के ईडन ग्रार्डन पर अभ्यास करते नजर आ रहे है। ऐसे में वीडियो में साफ दिख रहे है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मंगलवार को अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ गुलाबी गेंद से स्लीप कैच की प्रैक्टिस कर रहे थे। तभी अचानक उनसे एक कैच छूट गया और सीधे बॉल उंगली पर जाकर लग गई और उसके बाद वह दर्द से कराहते दिखे।
ट्रेनिंग सेशन छोड़कर बाहर जाने से पहले रोहित डॉक्टर्स के साथ नजर आए। हलांकि इस बात का अभी पता नहीं लग पाया हैं कि रोहित की उंगली की चोट कीतनी सीरियस है। आज वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम का चयन होगा। इस दौरान उपकप्तान रोहित शर्मा के कार्यभार प्रबंधन और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की खराब फॉर्म पर भी चर्चा की जाएगी। बड़ी खबर यह है कि हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और भुवनेश्वर कुमार अभी भी चोटों से उभर नहीं पाए हैं ऐसे में उनकी जगह शिवम दुबे और शरदुल ठाकुर का टीम में बने रहना तय है।

Related posts

FIH Series Finals: USA beats South Africa by 2-0

aapnugujarat

श्रीलंका के कुमार संगकारा बने पहले गैर ब्रिटिश MCC अध्यक्ष

aapnugujarat

ક્રિકેટ વિશ્વકપ : પાક વિરૂદ્ધ મેચ અંગે નિર્ણય બીસીસીઆઈ દ્વારા સરકાર પર છોડાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1