Aapnu Gujarat
ગુજરાત

साध्वी जयश्रीगीरी पुलिस जाप्ता से फरार होने का मामले में चार पुलिस कर्मचारी तात्कालिक असर से सस्पेन्ड  

लोगों के साथ करोड़ों का धोखाधड़ी करनेवाली चार दिन पहले ही पुलिस जाप्ता से फरार होनेवाली साध्वी जयश्रीगीरी के फरार होने के प्रकरण में डयुटी में गंभीर लापरवाही बरतने पर शहर पुलिस कमिशनर के निर्देशानुसार संयुक्त संयुक्त पुलिस कमिशनर की ऑफिस द्वारा कसूरवार चार पुलिस कर्मचारियों को सस्पेन्ड कर दिया गया है । सस्पेन्ड किए गए चार पुलिस कर्मचारी में दो महिला पुलिस कर्मचारी बेलाबहन रमेशभाई ठक्कर और हर्षाबहन जवानसिंह मालीवाड तथा अन्य दो पुरूष पुलिस कॉन्स्टेबल जयंतिभाई मगनभाई मालीवाड और सुरेश सथमलभाई ठाकोर भी शामिल है । साध्वी जयश्रीगीरी प्रकरण में चार पुलिस कर्मचारियों को सस्पेन्ड करने से समग्र पुलिसबेडा में सनसनी मच गई थी ।पालनपुर के ज्वेलर्स के पास से ५ करोड़ रुपये का सोना खरीदकर धोखाधड़ी सहित सहित के विभिन्न अपराधों में जेल की सजा भुगत रही साध्वी जयश्रीगीरी पथरी की बीमारी और ऑपरेशन के ग्राउन्ड पर हाईकोर्ट से कामचलाऊ जमानत पर बरी हुई थी लेकिन जमानत की अवधि पूरी हो उसके पहले ही उसने चार दिन पहले ड्राइवइन रोड पर स्थित हिमालया मोल से निजी कार में साध्वी जयश्रीगीरी फरार हो गई थी । इस प्रकरण में पुलिस की गंभीर लापरवाही और मिलीभगत सामने आने पर क्राइमब्रांच ने पुलिस कर्मचारी बेलाबहन रमेशभाई ठक्कर, हर्षाबहन जवानसिंह मालीवाड, पुलिस कॉन्स्टेबल जयंतिभाई मगनभाई मालीवाड और सुरेश सथमलभाई ठाकोर की गिरफ्तारी की गई थी । इसके साथ-साथ साध्वी गांधीनगर में वकील हरेशभाई पंडया के वहां रूकी थी और और हिमालया मोल में जिसकी कार में वह फरार हो गई वह दर्शनाबहन पंडया और साध्वी के साथी दक्ष परमार की गिरफ्तारी की गई थी ।गत दिन यह सभी छह आरोपी कोर्ट से जमानत पर बरी हो गये थे लेकिन शहर पुलिस कमिशनर ने समग्र मामले की गंभीरता को ध्यान में लेकर डयुटी में गंभीर लापरवाही बरतने पर महिला पुलिस कर्मचारी  बेलाबहन रमेशभाई ठक्कर और हर्षाबहन जवानसिंह मालीवाड तथा अन्य दो पुरूष पुलिस कॉन्स्टेबल जयंतिभाई मगनभाई मालीवाड, सुरेश सथमल ठाकोर को तात्कालिक असर से सस्पेन्ड कर दिया गया है ।

Related posts

આરોગ્ય વિભાગની વ્યાપક રેડ : દૂધનાં સેમ્પલો લેવાયા

aapnugujarat

માનવી ત્યાં સુવિધાને પહોંચાડવા સરકાર સજ્જ

aapnugujarat

Gujarat police celebrated Yoga day at its HQ in Shahibaugh

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1