Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जिला फोरमों की रिक्त जगहों की भर्ती करने की कवायद

गुजरात राज्य ग्राहक तकरार निवारण पंच के तहत राज्यभर की विभिन्न जिला ग्राहक फोरमों में मैम्बर सहित की न्यायाधीश की जगह एक या दूसरे कारणों से रिक्त रही है, जिसकी सीधी असर ग्राहकों के केस पर हो रही है । राज्य की जिला ग्राहक फोरमों की सात से ज्यादा  रिक्त जगहों की भर्ती भरने के लिए प्रशासन द्वारा कवायद शुरू की गई है । दूसरी तरफ, अहमदाबाद शहर ग्राहक तकरार निवारण फोरम, अहमदाबाद ग्राम्य ग्राहक तकरार निवारण फोरम में मैम्बर की दो रिक्त जगहों की भर्ती की गई है । जिसके कारण गोता स्थित ग्राहकभवन में राज्य ग्राहक तकरार निवारण पंच सहित इस फोरमों में न्यायाधीशों की जगह पूरा होने जाने पर ग्राहक केस की सुनवाई अब फुलफलेज शुरू हो गई है । अब सिर्फ अहमदाबाद शहर एडिशनल ग्राहक तकरार निवारण फोरम में सिर्फ एक मैम्बर की जगह रिक्त है, जो कुछ ही दिनों में भर्ती करने की संभावना है । राज्यभर की जिला ग्राहक फोरमों की रिक्त जगहों के लिए २२ जून को इन्टव्यू लेना है । मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर ग्राहक तकरार निवारण फोरम, अहमदाबाद ग्राम्य ग्राहक तकरार निवारण फोरम, अहमदाबाद सीटी एडिशनल ग्राहक तकरार निवारण फोरम सहित राज्य की सूरत, आणंद, पाटण, कच्छ-भुज, सुरेन्द्रनगर, जूनागढ़ सहित की जिला फोरमों में मैम्बर सहित की जगह पिछले कई समय से रिक्त रही है । यह रिक्त जगहों को लेकर ग्राहक केस की सुनवाई ठीक ढंग से शुरू नहीं की जा सकती है और सीधा असर कोर्ट कामकाज पर भी पडता है । हालांकि, प्रशासन द्वारा फिलहाल के दौर में सात से ज्यादा यह रिक्त जगहों की भर्ती करने की कवायद शुरू की गई है । जिसके लिए २२ जून को योग्यता वाले उम्मीदवारों का इन्टव्यू लिया जाएगा । जिसमें राज्य ग्राहक तकरार निवारण आयोग के अध्यक्ष, राज्य के कानून सचिव तथा अन्न, नागरिक आपूर्ति और ग्राहक मामलों के सचिव यह तीन सदस्यों की समिति द्वारा इन्टव्यू लिया जाएगा । उल्लेखनीय है कि उच्चस्तरीय यह समिति जिला फोरमों के योग्यता वाले मैम्बर की पसंदगी करने के बाद इसकी सिफारिश सरकार को भेज देगी और सरकार उसके बाद मंजूरी की मुहर लगाकर आधिकारिक नियुक्ति करेगी ।

Related posts

અમદાવાદમાં કૂટણખાનુ ઝડપાયું

aapnugujarat

जस्टिस जयंत पटेल के समर्थन में वकीलों ने की हड़ताल

aapnugujarat

મતદાન જાગૃતિ અભિયાન અંતર્ગત હિંમતનગરમાં રેલી યોજાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1