Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बारिश से पहले यूपी ही नहीं दिल्ली में भी गड्ढा युक्त सड़के

मॉनसुन से पहले दिल्ली की सभी सड़कों पर गड्ढ़ों को भर जाना चाहिए था लेकिन लगता है कि एजेंसियों ने पिछली बारिश से कोई सबक नहीं लिया है क्योंकि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सड़कों का हाल बुरा है और इनकी सुध लेने वाला फिलहाल तो कोई नहीं दिखता । जब हमने दिल्ली में सड़कों की पड़ताल की तो पाया कि कई जगहों पर सड़कों की हालत बेहद खराब हैं जो आने वाली बारिश मंें दिल्ली वालो के लिए परेशानी का बड़ा कारण बनेगी । पड़ताल की शुरुआत सबसे हमने नोर्थ दिल्ली के आजादपुर से की मुकुंदपुर से आजादपुर फ्लाईओवर की तरफ आ रही सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे दिखे । सड़क के बायी तरफ बने ये गड्ढे बारिश के दिनों में गंभीर खतरा साबित हो सकते हैं यहां रहने वालों की माने तो पिछले कई महीनों से ये गड्ढे ऐसा ही है क्योंकि बिजली की लाइन डालने के बाद इसे भरा ही नहीं गया और रोड कंटिग के बाद सड़क का हिस्सा ऐसा ही रह गया । बारिश के दिनों में जहांगीरपुरी की सड़के तालाब में तब्दील हो सकती हैं । यहां की मुख्य सड़क जो कि ब्लॉक- के के सामने से गुजरती है इन दिनों बेहद खराब हालत में हैं । सड़क का बड़ा हिस्सा इन दिनों खराब हैं ।, स्थानीय लोगों के मुताबिक सीवर की लाइन डालने के लिए यहां रोड कटिंग की गई थी लेकिन उसके बाद गड्ढो को नहीं भरा गया । गड्ढों के कारण इस सड़क पर रोड कटिंग के कारण धूल भी उड़ती है जिससे आस पास रहने वाले लोग काफी परेशान हैं । यहां से गुजरने वालों की मानें तो गड्ढों से बचने के चक्कर में कई बार वो दुर्घटनाग्रस्त होते बचे हैं । साउथ दिल्ली में महरौली से शुरु होकर बदरपुर तक जाने वाली एमबी रोड पर बत्रा अस्पताल के सामने का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हैं ।

Related posts

મેક ઇન ઇન્ડિયાને ફટકો : બુલેટ ટ્રેનનાં બધાં ચાવીરૂપ કોન્ટ્રાક્ટ જાપાનને જ મળ્યાં

aapnugujarat

16 दिनों में लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने की अमरनाथ यात्रा

aapnugujarat

कांग्रेस ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के राज की पालकी ढोई है : सुशील मोदी

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1