Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

२६ दिसम्बर को सूर्य ग्रहण

इस साल पांच ग्रहण के बाद अगले साल छह ग्रहण लगेंगे । इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण २६ दिसम्बर का है, जबकि २०२० में १० जनवरी को साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा । इस साल दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण लग चुके है । साल की शुरुआत ६ जनवरी को सूर्य ग्रहण से हुई थी । इसके बाद २१ जनवरी को चंद्र ग्रहण, २ जुलाई को फिर सूर्य ग्रहण और १६ जुलाई को चंद्र ग्रहण लगा था । अगले साल ४ चंद्र ग्रहण है । पहला चंद्र ग्रहण ११ जनवरी को लगेगा । यह एशिया, युरोप, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा । दूसरा चंद्र ग्रहण ६ जून को लगेगा और एशिया के साथ यूरोप, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा । तीसरा चंद्र ग्रहण ५ जुलाई को लगेगा । यह अमरीका, दक्षिण पश्चिम युरोप और अफ्रीका के कुछ हिस्सो तक संमित रहेगा । चौथा चंद्र ग्रहण ३० नवंबर को लगेगा । यह एशिया, ओस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमरीका में दिखाई देगा । २०२० का पहला कूर्य ग्रहण २१ जून को लगेगा । यह कलयाकार होगा । यानी इसमें चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह न ढक कर सिर्फ उसके केंद्रीय भाग को ढकेगा । यह सूर्य ग्रहण भारत, दक्षिण-पूर्व युरोप, हिंद महासागर, प्रशांत महासागर, अफ्रीका के ज्यादातर हिस्सों में दिखाई देगा । २०२० का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण १४-१५ दिसंबर को लगेगा । यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा । यानी चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह ढक लेगा । यह अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिणी भाग, दक्षिण अमरीका, प्रशांत महासागर, अटालांटिक तथा हिंद महासागर और अंटाटिर्का पर दिखाई देगा । ग्रहण खगोलीय घटना है । जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा या कोई अन्य ग्रह आता है तो इसे सूर्य ग्रहण कहा जाता है । इसी प्रकार चंद्रमा और सूर्य के बीच जब पृथ्वी आती है तो इसे चंद्र ग्रहण कहते है । सूर्य और चंद्र ग्रहण के प्रभाव से ब्रह्मांड और प्रकृति में कई बदलाव आते है । यह खगोलीय घटनाएं हिन्दू और वैदिक ज्योतिष में विशेष महत्व रखती है ।

Related posts

Mayawati re-elected to BSP president in UP

aapnugujarat

मनमोहन सिंह को अब दी जाएगी जेड प्लस सुरक्षा

aapnugujarat

आजाद और तिलक को देश ने किया याद, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1