Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सेंसेक्स 40654 के स्तर पर बंद

भारतीय शेयर बाजार आज तेजी की साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 183.96 अंक यानि 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 40,653.74 के स्तर पर और निफ्टी 46 अंक यानि 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 12,012.05 के स्तर पर बंद हुआ है। विशेषज्ञों के मुताबिक, सरकार की ओर से रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए किए गए उपायों के अलावा, कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों और लगातार विदेशी पूंजी के निवेश से बाजार में तेजी देखने को मिली है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.69 फीसदी बढ़कर 14848 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 13546 के पार बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी 38 अंकों की बढ़त के साथ 30647 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, मेटल, फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.45 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.09 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए है। सरकार ने अटकी परियोजनाओं में फंसे मकान खरीदारों और रियल एस्टेट कंपनियों को बुधवार को बड़ी राहत देने की घोषणा की। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अटकी पड़ी 1,600 आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ रुपए का कोष स्थापित करने का निर्णय किया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, सरकार की ओर से रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए किए गए उपायों का उद्योगों पर सकारात्मक असर होगा। इसके अलावा, कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों और लगातार विदेशी पूंजी के निवेश से बाजार में तेजी आई है।

Related posts

હવે વિમાન પ્રવાસ દરમિયાન મળશે ભારતી એરટેલની સ્પીડી ઈન્ટરનેટ સુવિધા

aapnugujarat

આઠ દિવસથી ચાલતી તેજી પર બ્રેક : સેંસેક્સમાં ઘટાડો

aapnugujarat

બ્રિક્સ દેશોમાં ભારતનો વિકાસ દર સૌથી વધારે : રિપોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1