Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

गुजरात के द्वारका और दिल्ली के बीच विशेष रेलगाड़ी का संचालन

रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारका तथा दिल्ली सराय रौहिल्ला के बीच स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन चलाएगी। उत्तर रेलवे ने दिल्ली सराय रौहिल्ला के बीच स्पेशल रेलगाड़ी शुक्रवार दिनांक 8 नवंबर से द्वारका से रात्रि 10.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 10.55 बजे दिल्ली के सराय रौहिल्ला पहुँचेगी।

वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09576 दिल्ली सराय रौहिल्ला-द्वारका स्पेशल रेलगाड़ी (01 फेरा) शनिवार दिनांक 09.11.2019 को दिल्ली सराय रौहिल्ला से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके सोमवार मध्यरात्रि 00.10 बजे द्वारका पहुँचेगी ।

तीन वातानुकूलित 2 टीयर, पाँच वातानुकूलित 3 टीयर, पाँच शयनयान श्रेणी, तीन सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में जामनगर, हापा, राजकोट, विरमगाम, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड जं0, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गाँधी नगर जयपुर, दौसा , बांदीकुई, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Related posts

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू

aapnugujarat

चीन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए विमान दिल्ही से रवाना

aapnugujarat

અખિલેશની ઓરંગઝેબ સાથે યોગી આદિત્યનાથે તુલના કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1