Aapnu Gujarat
મનોરંજન

पानीपत का ट्रेलर रिलीज

अर्जुन कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म पानीपत का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसी के साथ फैन्स का इस मुवी की पहली झलक देखने का इंतजार भी खत्म हो गया । बढ़िया पोस्टर्स के बाद फिल्म का ट्रेलर भी उम्मीदों पर खरा उतरता दिखाई दे रहा है । ट्रेलर में अर्जुन कपूर से लेकर संजय दत्त और कृति सेनन दमदार डायलॉग्स देते नजर आ रहे है । इस झलक में दिखाई दिए सीजीआई इफेक्ट बिल्कुल वास्तविक नजर आ रहे हैं । वहीं सीन्स के साथ बैकग्राउंड में इस्तेमाल किया गया म्युजिक सीन्स की इंटेनसिटी को महसूस करने में मदद करता है । यह पहली बार है जब अर्जुन कपूर इस तरह की ऐतिहासिक बैकग्राउंड वाली फिल्म कर रहे है । इसे देखते हुए ट्रेलर में उनकी परफॉर्मेंस इम्प्रेसिव नजर आती है । संजय दत्त हमेशा की तरह शानदार दिख रहे है और अपने किरदार को परफेक्शन के साथ निभाते दिखाई दे रहे हैं । वहीं कृति सैनन भी अपने किरदार में फब रही हैं । पर्दे पर मोहनीश बहल, पद्मिनी कोल्हापुरी जैसे सितारे काफी टाइम बाद बिग स्कीन पर वापसी करते नजर आएंगे । बता दें कि, फिल्म १७६१ में हुई पानीपत की लड़ाई पर आधारित है । अर्जुन कपूर मराठा सेना के सेनापति सदाशिव राव भाऊ के रोल में दिखेंगे ।

Related posts

‘धाकड़’ में जासूस का किरदार निभाऊंगी : कंगना

aapnugujarat

બંદગી કાલરા પર છેતરપિંડીનો આરોપ

aapnugujarat

गोलमाल रिटर्न ४ दिन में १०० करोड़ की क्लब में इन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1