Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

BDC चुनाव- लोकतंत्र में दिखा लोगों का अटूट विश्वास : मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को जम्मू-कश्मीर में हुए ब्लाक डेवलपमेंट काउंसिल बीडीसी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद कहा मुझे यह जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही कि जम्मू, कश्मीर, लेह और लद्दाख में बीडीसी (ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल) के चुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। इस दौरान वहां पर कोई हिंसा नहीं हुई। यह दर्शाता है कि वहां के लोगों में लोकतंत्र में अटूट विश्वास और महत्व है कि वे जमीनी स्तर के शासन के अनुरूप हैं।
जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को पहली बार हुए प्रखंड विकास परिषद (बीडीसी) में अध्यक्ष पद पर 200 से अधिक निर्दलीय निर्वाचित हुए। भाजपा ने 310 प्रखंडों में से 81 में जीत दर्ज की। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को 283 प्रखंडों पर चुनाव हुए क्योंकि 27 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया। जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) ने आठ प्रखंडों में जीत दर्ज की और कांग्रेस ने एक पर।
लद्दाख क्षेत्र में 31 प्रखंड हैं और भाजपा ने 11 जीते तथा निर्दलीयों ने 20 पर जीत हासिल की। कुमार ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में 151 प्रखंडों में चुनाव हुए जिनमें से 52 पर भाजपा ने, जेकेएनपीपी ने आठ और निर्दलीयों ने 88 पर जीत दर्ज की। उन्होंने बताया कि कश्मीर क्षेत्र के 10 जिलों में मत प्रतिशत 93.65 प्रतिशत था और जम्मू क्षेत्र के दस जिलों में 99.4 प्रतिशत मतदान हुआ।
कुल 217 निर्दलीय उम्मीदवार जीते। भाजपा ने 81 प्रखंडों में जीत दर्ज की। उन्होंने बताया कि चुनावों में 98.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में 316 प्रखंड हैं लेकिन बृहस्पतिवार को चुनाव 283 प्रखंडों में चुनाव हुआ। राज्य के 27 प्रखंडों के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। दो प्रखंडो में चुनाव नहीं हो सके क्योंकि वहां पंच और सरपंच नहीं है जबकि चार प्रखंड महिलाओं के लिए आरक्षित है। हालांकि वहां कोई निर्वाचित महिला पंच नहीं है। कुमार ने बताया कि कश्मीर संभाग में 128 प्रखंडों में चुनाव हुए। भाजपा ने 18 में जीत दर्ज की, निर्दलीयों ने 109 में और कांग्रेस ने एक पर जीत दर्ज की।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कश्मीर क्षेत्र के 10 जिलों में मत प्रतिशत 93.65 प्रतिशत था और जम्मू क्षेत्र के दस जिलों में 99.4 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में 100 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो घाटी में सबसे अधिक है जबकि शोपियां और पुलवामा जिलों में क्रमश: 85.3 और 86.2 प्रतिशत मतदान हुआ। कुमार ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के रियासी में 99.7 प्रतिशत और जम्मू में 99.5 प्रतिशत मतदान हुआ। लद्दाख में 97.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सबसे अधिक उम्मीदवार उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (101) और सबसे कम चार उम्मीदवार दक्षिण कश्मीर के शोपियां में थे।

Related posts

અકુંશરેખા ઉપર ભીષણ ગોળીબાર જારી

aapnugujarat

પીએનબી ફ્રોડ : મેહુલ ચોક્સીની ૧૨૧૭ કરોડની સંપત્તિ જપ્ત થઇ

aapnugujarat

पंचायतों को ताकतवर बनाने केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को देगा ३,७०० करोड़ रुपये

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1