Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ओढव में डॉक्टर पर फायरिंग

अहमदाबाद शहर के ओढव क्षेत्र में पानी की टंकी के पास सोमवार शाम को अज्ञात शख्सों द्वारा डॉ. मुकेश प्रजापति पर अचानक ही फायरिंग करके हत्या का प्रयास करने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । दूसरी तरफ, इस फायरिंग में घायल डॉक्टर प्रजापति को निकट के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया । दूसरी तरफ, आरोपी शख्सों द्वारा डॉक्टर प्रजापति पर फायरिंग करने के बाद वहां से फरार हो गये । घटना की जानकारी मिलने पर ओढव पुलिस भी तुरंत वहां पहुंच गई और आरोपी शख्सों को गिरफ्तार करने के लिए खोजबीन शुरू कर दी है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर के ओढव के करसननगर के पास पानी की टंकी के पास सोमवार को दो अज्ञात शख्सों द्वारा डॉ. मुकेश प्रजापति पर निकट से फायरिंग करके उनकी हत्या को अंजाम देने का प्रयास करने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । वस्त्राल के आलोक बंगले में रहते डॉ. प्रजापति सोमवार को दोपहर में चेक भरने जाने पर ओढव वल्लभनगर की बैंक में जा रहे थे इस दौरान उन पर यह फायरिंग हुआ था । दिन दहाड़े खुलेआम इस प्रकार से एक डॉक्टर पर फायरिगं होने पर स्थानीय लोगों में भी दहशत फैल गई । इस फायरिंग में डॉ. मुकेश प्रजापति को हाथ में गंभीर चोटें आयी । डॉ. प्रजापति को अज्ञात शख्सों ने एक ही राउंड फायरिंग किया, जिसमें उनको हाथ में गोली लगने पर वह घायल हो गये । घायल डॉक्टर प्रजापति को तुरंत निकट के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया । डॉक्टर पर फायरिंग बाद अज्ञात शख्स वहां से फरार हो गये । घटना की जानकारी मिलने पर ओढव पुलिस और क्राइम ब्रांच ने भी पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है । घटना की वजह से डॉक्टरों में काफी चर्चा चल रही है ।

Related posts

માનવતા નુ ઉદાહરણ પુરૂ પાડતા 108 ઈમરજન્સી સેવા કર્મચારીઓ.

editor

વિજાપુર દિવ્યાંગ અધિકાર મંચ ગુજરાત દ્વારા મામલતદારને આવેદન પત્ર સોંપાયુ

editor

ધોળકા તાલુકાનાં રનોડા ગામમાં ૩૦ ઓગસ્ટનાં રોજ શ્રી મહાવીર મેઘમાયાદાદાનો જન્મોત્સવ ઉજવાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1