Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जीएसटी के विरोध में आज शहर के हीराबाजार में हड़ताल

गुजरात सहित देशभर में विभिन्न चीजवस्तुओं और उद्योगों पर लगाया गया जीएसटी के विरोध में उतरे कपडा, हार्डवेयर, इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रिकल के व्यापारी के साथ अब हीरा उद्योग भी शामिल हुआ है । जीएसटी काउन्सिल द्वारा हीरा और ज्वेलरी उद्योग पर जीएसटी के विभिन्न दर जारी किया गया है । हीरा उद्योग में जोबवर्कर को जीएसटी में से अलग नहीं रखा जा सके तो उस पर रफ हीरा पर लगाया गया ०.२५ प्रतिशत का दर कायम रखने की मांग को लेकर अहमदाबाद के हीरा के कारखाना सहित राज्यभर के हीरा कारखाने शनिवार को एक दिन बंद रहेंगे । शनिवार को हीरा ट्रेडिंग या हीरा उद्योग में एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट के साथ जुड़े हुए अपना कामकाज चालु रखेंगे, लेकिन अहमदाबाद के ३०० सहित राज्यभर के हीरा के १०,००० कारखाने शनिवार को बंद रहेंगे । डायमंड एसोसिएशन के प्रमुख दिनेशभाई नावडिया ने बताया है कि जोबवर्कर को जीएसटी से अलग नहीं रखा जा सके तो उस पर रफ हीरा पर लगाया गया ०.२५ प्रतिशत का दर कायम रखने की मांग की गई है । जोबवर्क पर के दर में कमी की जाये ऐसी हीरा उद्योग की मांग है । फिलहाल में यह उद्योग पर गुजरात में ० प्रतिशत सर्विस टैक्स है । जीएसटी के तहत १८ प्रतिशत टैक्स से यह उद्योग पर काफी बड़ा बोझ बढ़ेगा तो हीरा उद्योग टीक नहीं पाएगा । गुजरात के हीरा और ज्वेलरी उद्योग को गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे ऐसी दहशत डायमंड एसोसिएशन ने व्यक्त की है । तैयार हीरे पर जो ३ प्रतिशत का जीएसटी जारी किया गया है इसमें बीटुबी व्यवहारों और निर्यातलक्षी व्यापार जो डायमंड डॉलर अकाउन्ट द्वारा किया जाता है इसे जीएसटी से स्पेशियल नंबर देकर ट्रेकिंग की व्यवस्था खड़ी करके नील रेट के तहत या ०.२५ प्रतिशत के दर के तहत शामिल करने की काउन्सिल की पेशकश के बारे में आनेवाले दिनों में होनेवाली जीएसटी काउन्सिल की मीटिंग के दौरान इस बारे में फिर से विचार किया जाए इस बारे में मांग की गई है ।

 

Related posts

સ્ટેચ્યુ ઓફ યુનિટી ખાતે શનિ – રવિ ૫૦ હજારથી વધુ લોકો આવ્યા

editor

રિવરફ્રન્ટ પર આંતરરાષ્ટ્રીય પતંગ ઉત્સવની શરૂઆત થઇ

aapnugujarat

गैर सचिवालय क्लर्क-ऑफिस असि. की परीक्षा १७ नवंबर को

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1