Aapnu Gujarat
ગુજરાત

चांदखेडा-मोटेरा में आज से प्रोपर्टी टैक्स बिल का वितरण

कॉर्पोरेशन के पश्चिम जोन में स्थित चांदखेडा और मोटेरा वोर्ड में शनिवार से वित्तीय वर्ष २०१७-१८ के प्रोपर्टी टैक्स के बिल का वितरण शुरू करने की दिशा में प्रशासन द्वारा इस दिशा में कदम उठाया गया है । अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में आय का मुख्य स्त्रोत प्रोपर्टी टैक्स विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष २०१७-१८ के प्रोपर्टी टैक्स बिल का वितरण की कवायद शुरू की गई है । जिसके तहत शनिवार से पश्चिम जोन के चांदखेडा, मोटेरा वोर्ड में प्रोपर्टी टैक्स विभाग के स्टाफ द्वारा टैक्स बिल का वितरण शुरू किया जाएगा । इस वोर्ड में आवास और गैर आवास मिलाकर कुल करीब ४५ हजार प्रोपर्टी है । चांदखेडा-मोटेरा वोर्ड के बाद प्रशासन द्वारा नये पश्चिम जोन में प्रोपर्टी टैक्स के बिल का वितरण शुरू किया जाएगा । इसी दौरान रेवन्यु कमिटी के चेयरमैन वल्लभ पटेल कहते है । फिलहाल में पश्चिम जोन में चतुवर्षीय मूल्यांकन का काम चलता है । उसके बाद पूर्व जोन में चतुवर्षीय मूल्यांकन शुरू किया जाएगा । अब प्रत्येक वित्तीय वर्ष में दो-दो जोन का मूल्यांकन किया जाता है । यहां उल्लेखनीय है कि गत वित्तीय वर्ष २०१६-१७ में प्रशासन ने प्रोपर्टी टैक्स के बिल के वितरण का काम सुप्रीम टेक नाम की निजी कुरियर लेनेवाले यह कंपनी का टैक्स बिल वितरण में फ्लोप हुआ था । जिसके कारण इस वर्ष में कॉर्पोरेशन ने यह काम संभाल लिया है । वित्तीय वर्ष २०१७-१८ में म्युनिसिपल प्रशासन का प्रोपर्टी टैक्स आय का टारगेट ९६० करोड़ रुपये का होने से आज दिन तक कॉर्पोरेशन की तिजोरी में २९६ करोड़ आये है ।

Related posts

વલસાડમાં મુસ્લિમ મહિલાઓએ કહ્યું, ‘ત્રિપલ તલાક બિલ પાછું ખેંચો’

aapnugujarat

રેલી કરી હાર્દિકે, ખર્ચ ગણાયો કોંગ્રેસના ઉમેદવારોના ખાતામાં ! : સુરત ચૂંટણી તંત્રનું ૫ગલુ

aapnugujarat

આણંદ જિલ્લાના અડાસ ગામ પાસે એક્સપ્રેસ વે પર ડમ્પર-કાર વચ્ચે અકસ્માત : છનાં મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1